Skip to content

kapilvastupost
सिद्धार्थनगर इटवा विकास छेत्र के ग्राम पंचायत सिसवा बुजुर्ग के टोला सुहिया का मामला । नगर,इटवा ,सिद्धार्थ नगर ।
विकास क्षेत्र इटवा की ग्राम पंचायत सिसवा बुजुर्ग में बिकास कार्यों में मनमानी चरम पर है और शिकायत पर जिम्मेदार ध्यान नही दे रहे है ।जिससे बिकास कर्मियो व अधिकारियों की मिली भगत से भी इंकार नही किया जा सकता है ।
ताजा मामला सिसवा बुजुर्ग ग्राम पचायत के टोला सुहिया ग्राम का आया है यहां गांव के मुख्य मार्ग पर कराए जा रहे इंटरलॉकिंग में पूरी तरह से मानकों की धज्जियां उड़ाई जा रही है और इन बिकास कर्मियो को लोकप्रिय सरकार का भी खौफ नही है |
एक तो इंटरलॉकिंग कार्य में किनारे बनाए जा रहे दीवार की खुदाई तक नही की गई ,और वही गांव के इस मुख्य मार्ग की चौड़ाई इतनी की जा रही है की की कोई चार पहिया गांव तक ले जाने में में भी भारी असुविधा का सामना करना पड़ सकता है ।
जिससे सुहिया गांव के लोगो में भारी आक्रोश है बताते चले की नहर से लेकर गांव तक पीडब्ल्यूडी की सड़क पास थी लेकिन पक्की सड़क बनाते समय ग्राम प्रधान और ठेकेदार द्वारा की मिली भगत के कारण ठेकेदार ने पक्की सड़क को आगे किसी और की जमीन बताकर अपना पल्ला झाड़ते हुए आगे सड़क वही रोक रोक दिया ।
उसी पीडब्ल्यूडी की पास हुई सड़क पर अब ग्राम पंचायत द्वारा खुद श्रेय लेने के लिए इंटरलॉकिंग कराया जा रहा है लेकिन इसमें पूरी तरह मनमानी देखने को मिल रही है ।और सुहिया गांव का यह मुख्य मार्ग जिस पर इंटरलॉकिंग किया जा रहा है यह भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई है।
इंटरलॉकिंग रोड के निर्माण कार्य में खुलेआम मानकों की धज्जियां उड़ाई जा रही है, तो वहीं मानकों की दुहाई देने वाले जिम्मेदार इस ओर जानबूझकर अनभिज्ञ व लापरवाह बने हुए हैं । ब और कच्चे ईट का धडल्ले से किया जा रहा है ।
अनदेखी की जा रही है। इंटरलॉकिंग के किनारे की बनाई जा रही दीवार बिना नीव खुदाई किए ही जुड़ाई की जा रही है और चंद चहेतो को फायदा पहुंचाने के लिए जगह जगह सड़क भी पतला कर दिया जा रहा है। जब की उक्त सड़क के किनारे कुछ लोगो ने जुताई कर खेत में मिला लिया है।
और जुड़ाई के लिए तैयार सीमेंट वअन्य सामग्री के मिश्रण में भी मनमानी की जा रही है ।जिससे ग्रामीणों में भारी आक्रोश है ।ग्रामीणों ने खंड विकास अधिकारी समेत आला अफसरों से जांच कर कार्रवाई की मांग की है।
error: Content is protected !!