📅 Published on: September 23, 2023
kapilvastupost
चिल्हिया स्थित ज्ञानदीप पब्लिक स्कूल के प्रांगण में शनिवार को पर्सनैलिटी डेवलपमेंट और स्किल डेवलपमेंट के कार्यक्रम का आयोजन किया गया |
जिसमे विद्यालय के बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अरुणेश कुमार विश्वकर्मा द्वारा लिखित वीर रस एवं रौद्र रस से परिपूर्ण कविताएं प्रस्तुत किया गया , जो बच्चों के साथ-साथ अभिभावकों को मंत्र-मुग्ध कर दिया |
कार्यक्रम में अरुणेश की कविता…
ख्वाब दिखाकर झूठा तुमसे प्यार नहीं कर सकता हूं, अपनी स्याही का हरगिज, व्यापार नहीं कर सकता हूं l सूखी रोटी खाकर मैं तो जीवित रह लूंगा लेकिन, आपके कोठी महलों का दरबार नहीं कर सकता हूं ll
इस कविता ने लोगों को तालियां बजाने पर मजबूर कर दी l विद्यालय के प्रबंधक निजाम अहमद अंसारी के द्वारा बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ व्यवहारिक ज्ञान, बच्चों को बोलचाल की भाषा और बच्चों को उनके सपने पूरे करने के लिए महत्वपूर्ण कदम बताए गए l
कार्यक्रम के इसी कड़ी में डॉक्टर ए०पी०जे० अब्दुल कलाम (मिसाइल मैन) और दशरथ मांझी (माउंटेन मैन) की प्रेरणास्रोत कहानियां भी बताई गई l कार्यक्रम के इसी कड़ी में मोटिवेशनल स्पीकर एवं ट्रेनर इमरान खान जी के द्वारा बच्चों को पर्सनालिटी डेवलपमेंट का प्रशिक्षण दिया गया l
विद्यालय के पूर्व छात्र संजय कुमार को नीट की परीक्षा क्वालीफाई कर एमबीबीएस में मेडिकल कालेज सिद्धार्थनगर में प्रवेश लेने पर माल्यार्पण करते हुए बधाई एवं शुभ कामनाएं दी गई l
विशिष्ट अतिथियों के रूप में ग्लोरियस कान्वेंट पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर, शकूर मेमोरियल एजुकेशनल सोसाइटी के प्रबंधक निजाम अहमद और इंकपैड आईटी सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर राजेश कुमार धुरिया, नदीम कुमार और इंकपैड आइटी सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड के डाटा एंट्री ऑपरेटर शिवानंद पांडे एवं राजन कुमार गुप्ता एवं विद्यालय के अभिभावक अध्यापक अध्यापिकाएं एवं बच्चों की मौजूदगी सराहनीय रही l
प्रधानाचार्य अब्दुल मन्नान कोषाध्यक्ष रईस अहमद कार्यक्रम संयोजक सिराज अहमद अंसारी और उनके साथ मेराज अहमद अंसारी, दुर्गेश कुमार चौधरी, पवन कुमार पांडे, रवि प्रकाश श्रीवास्तव ,मनोज कुमार चौरसिया, रेहान खान अरुण कुमार, नीरज कुमार सिंह, पूजा चौधरी ,किरन गुप्ता, हेमा शर्मा ,पारुल उपाध्याय, चांदनी वर्मा गुलअफशा, प्रियंका चौधरी आदि की उपस्थिति रही l