

भाजपा के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष कन्हैया पासवान का शुक्रवार को नगर पंचायत बढ़नी कार्यालय पर आयोजित स्वागत समारोह में नगर पंचायत अध्यक्ष सुनील अग्रहरि के नेतृत्त्व में जोरदार स्वागत किया गया।
कन्हैय्या ने कहा कि पार्टी के प्रति निष्ठ और ईमानदारी रखने के नाते ही शीर्ष नेतृत्व ने मुझे यह दायित्व सौंपा है। उन्होंने कहा कि पार्टी के निर्णय को शिरोधार्य करते हुए मैं संगठन को मजबूत करने के लिए हर सम्भव प्रयास करते हुए खरा उतरने की कोशिश करूंगा।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए नगर पंचायत अध्यक्ष सुनील अग्रहरि ने कहा कि संघर्षशील व्यक्ति ही निरन्तर प्रयास करते हुए ही आगे बढ़ता है। बीस वर्षों के लगातार संघर्ष के बाद मुझे जनमानस ने आशीर्वाद रूपी अपना अमूल्य मत प्रदान कर मुझे नगर का दायित्व सौंपा है, जिसके लिए मैं सदैव ऋणी रहूंगा।
- चिल्हिया – ज्ञानदीप पब्लिक स्कूल में पर्सनैलिटी और स्किल डेवलपमेंट के थ्रू छात्रों को आगे बढ़ने में मिलेगी मदद
- स्वच्छता ही सेवा है़” महाअभियान की हुई शुरुआत