स्वच्छता ही सेवा है़” महाअभियान की हुई शुरुआत

Devendra Srivastav

उसका बाजार सिद्धार्थनगर।शनिवार को नगर पंचायत प्रशासन ने राजेन्द्रनगर वार्ड में “स्वच्छता ही सेवा है़” महाअभियान की शुरुआत किया। इस दौरान स्कूली बच्चों व ग्रामीणों ने स्वच्छता की शपथ लिया। कंपोजिट विद्यालय परसा खुर्द में आयोजित कार्यक्रम में बच्चों ने स्वच्छ भारत -स्वस्थ भारत विषय पर निबंध लिखा और पोस्टर बनाए। इन सभी बच्चों को नगर पंचायत की तरफ से पुरस्कृत किया गया। पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष हेमंत कुमार जायसवाल ने उपस्थित बच्चों ,शिक्षक,अभिभावक व कर्मचारियों को स्वच्छता की शपथ दिलाते हुए कहा कि सभी को सप्ताह में न्यूनतम दो घंटे सफाई के लिए अवश्य निकालना चाहिए। पूरे परिवार व आसपास के लोगों को भी स्वच्छता के प्रति जागरूक करना चाहिए।उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी के स्वच्छता महाअभियान का सभी को हिस्सा बनना चाहिए। खंड शिक्षा आधिकारी महेंद्र कुमार ने कहा कि घर व आसपास की साफसफाई के साथ ही व्यक्तिगत सफाई पर ध्यान देना चाहिए। स्वच्छता रहने पर हम कई तरह की बीमारियों से बचे रहेंगे।इलाज पर होने वाला खर्च भी बचेगा। अधिशासी अधिकारी अभिनव श्रीवास्तव ने कहा कि हमें स्वच्छता की आदत को अपनी दिनचर्या में शामिल करना चाहिए। विद्यालय के आठ बच्चों का चयन स्वच्छता सारथी के रुप में किया गया जो वार्ड में समाज को स्वच्छता के लिए जागरूक करेंगे। अभय श्रीवास्तव के संचालन में आयोजित कार्यक्रम में भाजपा नेता सच्चिदानंद चौबे , हरिकिशन पांडेय ,मणिकांत मिश्र ,बालजीत कुमार ,अमित त्रिपाठी ,हरिकेश ,लालमणि ,विनय,कैलेश ,जितेंद्र आदि मौजूद रहे।