उसका सी एच सी पर आयुष्मान भवः कार्यक्रम के तहत लगा स्वास्थ्य मेला

देवेन्द्र श्रीवास्तव 

उसका बाजार सिद्धार्थनगर। रविवार को उसका बाजार सी एच सी पर साप्ताहिक स्वास्थ मेले को आयुष्मान भव कार्यक्रम के रूप में मनाया गया।इस अवसर पर सी एचसी के सभी विभागों द्वारा स्टॉल लगा कर मरीजों का उपचार एवम् दवा वितरित किया गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते कपिलवस्तु विधायक श्याम धनी राही ने कहा कि सरकार को विभिन्न प्रकार के संचारी रोगों के निदान हेतु प्रयास करने चाहिए। हमारा सिद्धार्थ नगर पूर्वांचल का सबसे पिछड़ा जिला है।समाज के निचले तबके को उच्च स्तर का निः शुल्क स्वास्थ्य सेवा मिले यही उद्देश्य होना चाहिए ।

इसी के लिए केंद्र सरकार हर संभव प्रयास कर रही है। विभिन्न आयोजनों के माध्यम से समाज के निचले तबके को स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया करा रही है। पूर्व चेयरमैन और नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि हेमन्त कुमार जायसवाल ने कहा कि देश के पीएम मोदी का मुख्य उद्देश्य है की समाज के हर वर्ग तक स्वास्थ्य सेवाओं को पहुंचाया जाए।

सभी लोग सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाए। कार्यक्रम में भाजपा जिला मंत्री बिंदुमती मिश्रा, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष अरुणा मिश्रा सचिदानंद चौबे,अधीक्षक एसके पटेल, डा संतोष कुमार दूबे , डा नुपुर , बीपी एम मनीष पाण्डेय, सोमनाथ मिश्र, समीर , मो मुजीब आदि रहे।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post