वृद्ध महिला की ईंट से मारकर निर्मम हत्या , कलयुगी बेटे पर जताई जा रही हत्या की आशंका

संजय पाण्डेय

कपिलवस्तु थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत मदरहना उर्फ रामनगर टोला रामनगर की रामरति w./.बूढ़े उम्र करीब 65 वर्ष की निर्मम हत्या सुबह करीब 5 बजे हत्या कर दी गई।
महिला प्रतिदिन सुबह करीब 5 बजे उठकर अपने दिनचर्या में लग जाती थी।

रविवार सुबह जब वृद्ध महिला काफी देर तक बिस्तर से नही उठी तो गांव के ही एक व्यक्ति ने देखा की महिला आज क्यों नही उठी है जब उसने जाकर देखा की वह मृत अवस्था में पड़ी है। यह देख उसने गांव के कई लोगों को बुलाया और देखते ही देखते भीड़ जमा हो गई।

ग्रामीणों ने इसकी सूचना बजहां चौकी पर दी सूचना पाते ही चौकी प्रभारी ने टीम के साथ घटना पर पहुंच कर अपने उच्च अधिकारियों को इसकी सूचना दी उच्च अधिकारियों ने तत्काल मौके पर पहुंचकर लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया |

वही ग्रामीणों की माने तो ग्रामीण दबे मन से आपस में बात कर रहे हैं कि इसकी हत्या इसके पुत्र राधेश्याम ने ही की है।
मृतक महिला के पास तीन लड़के व एक लड़की है जिनका नाम राधे श्याम उम्र 45, रामप्रकाश उम्र 42, ब्रह्मानंद उम्र 28,
हेमंत कुमारी उम्र 30 है।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post
21:05