सिद्धार्थ नगर – न्याय प्रिय एस पी की अग्नि परीक्षा सुरु,बढ़नी में मुस्लिम समुदाय के खिलाफ नफरती विडियो वायरल ,आने वाले त्यौहार में बढ़ सकती है पुलिस की मुश्किलें

विश्व में लगभग तीन सौ से अधिक धर्म हैं और हजारों संस्कृतियाँ और रीति रिवाज हैं किसी भी धर्म की श्रेष्टता उसके अच्छे  अनुयायिओं से होती है | लोक कल्याण , सामाजिक समरसता , मानव अधिकारों को तिलांजलि देने वाले मुट्ठीभर लोगों को समझना चाहिए कि उनके जन्मदाता इस्वर और अल्लाह में भेद नहीं तो तुच्छ प्राणी की क्या औकात है क्या ऐसे लोग अपने इस्वर  के आदर्शों को चैलेंज नहीं करते ? और क्या पुलिस प्रशासन ऐसे हाथ पर हाथ रखे कैसे बैठ सकता है ?

Democrate

सिद्धार्थनगर – बढनी नगर पंचायत कस्बे में माहौल खराब करने की कोशिश अराजकतत्वों द्वारा की गई। अराजक तत्वों ने विशेष धर्म के लोगों पर निशाना साधते हुए धर्म विरूद्ध गाना बजाया। जिसका विडियों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

सूत्रों के मुताबिक, ढेबरुआ थानाक्षेत्र के बढ़नी कस्बे के वार्ड नम्बर 6 का यह वायरल विडियो बताया जा रहा है। विडियो में धर्म विशेष के खिलाफ भड़काऊ गाना बजाकर माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया गया है। जिसका किसी ने विडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

पुलिस प्रशासन समय समय पर पीस कमेटी की बैठक में संभ्रान्त व्यक्तियों के समक्ष कस्बे में शान्तिपूर्ण तरीके से रहने व उत्सव मनाने के लिए दिशानिर्देश देता रहता है।

किन्तु कुछ अराजक तत्तवों के द्वारा माहौल बिगाड़ने की कोशिश की गयी है। इसी सप्ताह के अन्दर लगातार दो त्यौहार पड़ रहे हैं यदि ऐसे गुंडों पर समय रहते पुलिस कार्यवाही नहीं कर पाती है तो आने वाला सप्ताह सांप्रदायिक हिंसा की भेंट चढ़ जायेगा जिसकी सारी जिम्मेदारी धेबरुवा पुलिस की होगी तत्काल समाज के दुश्मनों पर कर कार्रवाई की जानी चाहिए।

बताते चलें कि सिद्धार्थ नगर जनपद में शोहरतगढ़ और बढनी नगर पंचायत अत्यधिक संवेदनशील है जहाँ सुरक्षा के अलग प्रयास किये जाने चाहिए जिससे सामाजिक सद्भाव बिगड़ने न पाए | वायरल विडियो को लेकर पूरे मुस्लिम समुदाय में गुस्सा है  शायद यही कुछ समाज के गुंडे चाहते थे जिसे हर हाल में रोका  जाना चाहिए | इसे जलने के लिए नहीं छोड़ा जा सकता |

error: Content is protected !!
16:38