सांसद पाल के कैम्प कार्यालय पर अबीर लाल गुलाल मे शराबोर दिखे सभी नेता व कार्यकर्ता, एक दूसरे को खिलाई मिठाइयाँ , खुशी मे झूमें
————-
जाकिर खान
सिद्धार्थनगर । महिलाओं के लिए 33 प्रतिशत सीटें आरक्षित करने वाला यह कोटा भारत को दुनिया भर के उन 64 देशों में से एक बना देगा । वैसे भी भारत के पीएम मोदी का डंका पूरी दुनिया मे बज रहा हैं ।
उक्त बातें कैम्प कार्यालय पर महिला सम्मान समारोह के आयोजन के मुख्य अतिथि डुमरियागंज सांसदीय क्षेत्र के लोकप्रिय सांसद जगदम्बिका पाल ने कही ।
उन्होंने कहा की ऐसे मे महिलाओं को 33% आरक्षण मिलने पर सांसद जगदंबिका पाल ने अपने कैंप कार्यालय पर जनपद मुख्यालय सहित सांसदीय क्षेत्र की सैकड़ो महिलाओं को अंग वस्त्र देकर व एक दूसरे को मिठाईयां खिलाकर व बांटकर किया सम्मानित ।
सैकड़ों की संख्या में महिलाओ ने मनाई खुशियां । महिला आरक्षण को लेकर महिलाओ ने , सांसद जगदंबिका पाल और भाजपा जिला अध्यक्ष कन्हैया पासवान व अन्य ने खुशियों मे झूम उठे । अबीर लाल गुलाल मे शराबोर दिखे सभी नेता व कार्यकर्ता । साथ मे भाजपा महिला जिला मोर्चा की जिला अध्यक्षा अरुणा मिश्र ने अपनी महिला टीम के साथ जमकर मनाई खुशिया और बांटी लेड्ड़ू व किया डांस ।
विदित हो कि अभी कुछ घंटे पहले महिला आरक्षण बिल 33 प्रतिशत पास हुआ हैं । इसका सारा श्रेय देश के पीएम नरेंद्र दामोदर दास उर्फ़ नरेंद्र मोदी को जाता हैं ।
सासद पाल ने कैम्प कार्यालय मे मौजूद सैकड़ो भाजपा कार्यकर्ताओं को खेताब भी किया । लोगों को बताते हुए कहा कि “महिलाओं के लिए 33 प्रतिशत सीटें आरक्षित करने वाला यह कोटा भारत को दुनिया भर के उन 64 देशों में से एक बना देगा । जिन्होंने अपनी राष्ट्रीय संसदों में महिलाओं के लिए सीटें आरक्षित की हैं ।