युवा कांग्रेस से जुड़ रहे हैं लाखों की संख्या में युवा – डा0 अरविन्द शुक्ला

भारत का भविष्य कांग्रेस है कांग्रेस ने इस देश को अपने खून पसीने से सींचा है कांग्रेस मानव मूल्यों की अच्छी समझ रखती है देश में ऐसे कानून बनाती है जिससे जनता की भलाई हो कांग्रेस के राज में सामान सस्ते थे उद्योग धंधे बढे इंद्रा आवास , मुफ्त इलाज , खाद्यान्न गारंटी ,रोजगार , मनरेगा योजना जैसी योजनायें लोगों के कठिन जीवन को खुशहाल बना रही हैं | देश rahul गाँधी को प्रधानमंत्री के रूप में देखना चाहता है | 

nizam ansari 

युवा कांग्रेस से लाखों की संख्या जुड़ रहे हैं युवा उक्त बातें युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष डा0 अरविन्द शुक्ला और जोनल रिटर्निग ऑफिसर प्रशान्त एन पी ने पत्रकार वार्ता में कहीं।

उन्होंने कहा कांग्रेस के प्रत्येक संगठन में चाहे वह मुख्य संगठन हो या आनुसंगिक सभी लोकतांत्रिक तरीके से चुनाव के द्वारा पदाधिकारी चुने जाते हैं।

इस बार भी युवा कांग्रेस उत्तरप्रदेश के सभी पदों पर प्रदेश कार्यकारिणी, जिला जिलाकार्यकारिणी और विधानसभा कार्यकारिणी के लिए चुनाव हो रहे हैं। जिसके लिए आवेदन और चुनाव की पूरी प्रक्रिया आन लाइन और पारदर्शी तरीके से हो रही है।

जिसे गूगल प्ले स्टोर के अप्लिकेशन ” with iyc” डाउनलोड करके किया जा सकता है। भारतीय युवा कांग्रेस के द्वारा पूरे उत्तर प्रदेश में 21 सितम्बर को सदस्यता अभियान की शुरुआत की गई है। जिसमे 22 सितम्बर से 29 सितम्बर तक नामिनेशन की डेट निर्धारित की गई है। 10अक्टूबर से 8 नवम्बर तक सदस्यता अभियान चलेगा।

सदस्यता शुल्क 50 रुपया है तथा नामिनेशन चार पदो के लिए होगा,जिसमे पहला विधान सभा कमिटी के लिए दूसरा जिला कमिटी के लिए तीसरा स्टेट महासचिव के लिए तथा चौथा प्रदेश अध्यक्ष के लिए!उम्मीदवार कोई एक ही पद के लिए आवेदन कर सकते है!सदस्य बनने के लिए वोटर आईडी होना जरूरी है|

लेकिन जो उम्मीदवार होंगे उनके लिए वोटर आईडी के साथ साथ एक आयु प्रमाण पत्र में 10th सर्टिफिकेट, ड्राइविंग लाइसेंस या पासपोर्ट में से किसी एक का होना जरूरी है।

आयु सीमा 21 सितंबर 1987 से 20 सितंबर 2005 तक होनी चाहिए। कार्यक्रम में युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष डा अरविन्द शुक्ला, जिला उपाध्यक्ष पंकज चतुर्वेदी, जिलामहासाचिव आशुतोष उपस्थित रहें।