Skip to contentkapilvastupost
सिद्धार्थनगर भनवापुर विकास खण्ड के चिताही चौराहे पर मवेशियो का जमावड़ा लगा रहता है। आये दिन लोग चोटिल भी होते हैं। लेकिन विभागीय जिम्मेदारानो की नजर नहीं पड़ती है। सड़कों पर लोगों का चलना दूभर हो गया है। वहीं जिलाधिकारी पवन अग्रवाल का सख्त निर्देश था।
सड़कों पर जो भी मवेशी घूम रहे हैं। उन्हें गौशालाओं तक पहुचाया जाये। लेकिन स्थिति जैसे की तैसी बनी हुई है।इटवा से लेकर बिस्कोहर, व शाहपुर से सिगांरजोत तक छुट्टा जानवर घूमते व लोगो को चोटिल करते नजर आ रहे है।
योगी सरकार चाहे जितनी प्रयास कर ले लेकिन यहाँ के अधिकारियों के कानो मे जूं तक नहीं रेंगता है। अब ऐसे अधिकारियों के ऊपर योगी सरकार को सख्त कदम उठाना चाहिए। जिससे मवेशियो की सही तरीके से गौशालाओं तक पहुचाया जाये।
error: Content is protected !!