डुमरियागंज – भारतीय बौद्ध महासभा के तहसील इकाई का हुआ गठन मनोज सिद्धार्थ बने अध्यक्ष दिलीप को महामंत्री चुना गया

nizam ansari 

सिद्धार्थनगर दी बुद्धिस्ट सोसाइटी ऑफ इण्डिया (भारतीय बौद्ध महासभा) की जिला स्तरीय बैठक रामकुमार लघु मा.विद्यालय बेंवा डुमरियागंज मे आयोजित की गई। सर्वप्रथम डॉ0 जेपी बौद्ध ने उपस्थित लोगों को त्रिशरण पंचशील ग्रहण कराया। तत्पश्चात नियमानुसार उपस्थित लोगों ने पद के लिए फॉर्म भरकर नामित चुनाव प्रक्रिया के पर्यवेक्षक को सौंपी गई।

चुनाव संपन्न करने वाले टीम शामिल सदस्यों ने सर्वसम्मति से मनोज सिद्धार्थ को दूसरी बार डुमरियागंज तहसीलअध्यक्ष,दिलीप कुमार को महासचिव एवं दिवाकर बौद्ध को कोषाध्यक्ष चुना गया। मुख्य अतिथि के रूप मे मण्डल अध्यक्ष तिलकराम, अध्यक्षता जिलाध्यक्ष राम मिलन गौतम व संचालन मण्डल महासचिव केदारनाथ आजाद ने किया।

संगठन के जिलाध्यक्ष राम मिलन गौतम ने कहा जिला व तहसील स्तरीय सभी जिम्मेदार पदाधिकारी पूरे मनोयोग से संगठन को मजबूत करने मे अपना योगदान दें। जिससे तथागत बुद्ध एवं बाबा साहेब डा.भीमराव आंबेडकर के सपनो का भारत बनाया जा सके ।

संचालन कर रहें मंडल महासचिव केदारनाथ आजाद ने कहा मनोनीत सभी पदाधिकारी अपने कार्यों के प्रति सजग रहें। जिससे संगठन के साथ-साथ समाज के उत्थान होने मे गति मिलेगी
चुनाव प्रक्रिया पर्यवेक्षक जिला उपाध्यक्ष श्रद्धेय डा.जेपी बौद्ध एवं जयकिशोर गौतम के देखरेख मे सम्पन्न हुआ।

सभी नवनियुक्त पदाधिकारी को जिला अध्यक्ष राममिलन गौतम ने सभी को पद और गोपीनियता की शपथ दिलाई।

इस अवसर पर अन्य रणजीत सिंह गौतम,अनिल गौतम, अभय आजाद, सचिन भाष्कर, मुकेश गौतम, मोती लाल ,चन्दूलाल,गोविन्द कुमार गौतम, डा0शीशकुमार बौद्धाचार्य, कलावती अम्बेडकर,लक्ष्य राम,यशवंत आजाद,संतोष आजाद, राम प्रकाश,राम बक्श गौतम, सुखपाल गौतम,विजय बहादुर नायकर,कमलेश गौतम,अमरेन्द गौतम, अशोक गौतम,विजय गौतम, कांशीराम गौतम,हरिलाल,सावन अम्बेडकर,भीम प्रधान,सोनू गौतम,सहित गणमान्य लोगों की गरिमामयी उपस्थिति रही।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post