बीच सड़क पर बिजली के नंगे हाई टेंशन तार गिरने से मच गया अफरा तफरी

Kapilvastupost
शुक्रवार सुबह लगभग सात बजे के आसपास इटवा बेलवा मुख्य मार्ग स्थित बढ़या चौराहे से पश्चिम मजार के पास बीच सड़क पर 11 हज़ार बोल्ट का बिजली का तार टूटकर गिर गया, जिससे सड़क पर आवागमन करने वाले राहगीरों सहित स्थानीय लोगों में अफरा तफरी मच गई।
सड़क पर बिजली की तार टूटकर गिरने के बाद स्पार्किंग इतनी तेज़ थी कि मानव टूटा तार सांप की तरह घुमड़ घुमड़ कर नाच रहा हो, लोग इस घटना की सूचना स्थानीय बिजली उपकेंद्र बेलवा के बिजली विभाग के कर्मचारियों की दी, घटना की सूचना पाकर लगभग आधे घण्टे बाद कर्मचारियों ने जर्जर पुराने तार को जोड़ कर ठीक किया। ऐसे में आवागमन करने वाले राहगीरों का घंटों बाधित रहा, गनीमत रहा कि सुबह का समय था, ज्यादा चहल पहल नहीं था, नहीं तो ग्यारह हज़ार बोल्टेज तार दौड़ रही बिजली के तार से एक बड़ा हादसा हो सकता था।
सूत्रों के मुताबिक उक्त स्थान पर प्राय: पुराने जर्जर बिजली के तार से स्पार्किंग के साथ बिजली के तार टूटकर गिरना लगा रहता है, लेकिन विभाग उक्त विकट समस्या का कोई ठोस समाधान नहीं करता है, कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है।
तीन दिन पूर्व में भी पास के मुख्तार खान के घर के सामने लगे पेड़ से सटे नंगे हाई टेंशन तार से एक जोरदार धमाका हुआ, देखते ही देखते आम के कई डाल जलकर खाक हो गए थे।
एक सवाल के जवाब में बेलवा उपकेंद्र के जे.ई. अनूप कुमार यादव ने कहा कि बीच सड़क ग्यारह हज़ार बोल्टेज के नंगे जर्जर तार को बदलने के लिए प्रस्ताव आगे तक भेज दिया गया है, नए बिजली के तार आने के बाद जर्जर सभी तार बदले जाएंगे, रही बात बीच सड़क पर नंगे तार की तो हम उस बिजली के तार के नीचे अति सीघ्र ही जाली लगवाएंगे जिससे घटना रोका जा सके।
स्थानीय उपभोक्ताओं में इमरान खान, मुख्तार खान, रब्बानी, मौलाना मोइनुद्दीन, नियाज़ अहमद, संतराम यादव, हरीराम गुप्ता, विनय वैश्य, जमाल अहमद आदि ग्रामीणों ने कहा कि इटवा होरिलापुर क्षेत्र का प्रमुख मार्ग है, क्षेत्र के सैकड़ों गांव से लोगों का आवागमन हजारों की संख्या में हो रहा है, ऐसे में सड़क दोनों पटरी से जुड़े हाई टेंशन बिजली के नंगे जर्जर तार से ख़तरा मंडरा रहा है, आए दिन बड़ी गाडियां तार से टकरा जा रही हैं, आए दिन तार टूटकर गिर जा रहा है, ऐसे में विभाग इसका कोई ठोस कदम उठाने में पूरी तरह असमर्थ दिखाई दे रहा है, जो कि भविष्य में बड़ा हादसा हो सकता है।