SPIC – गांधी जयंती के साथ-साथ स्वच्छता कार्यक्रम का हुआ आयोजन

Kapilvastupost

शिवपति इन्टर कालेज शोहरतगढ़ व कम्पोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय शोहरतगढ़ में सोमवार को ध्वजारोहण व राष्ट्रगान के साथ राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पू्र्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जंयती हर्सोल्लास के साथ मनायी गयीं।

इस दौरान चैयरमैन श्रीमती उमा अग्रवाल, प्रतिनिधि रवि अग्रवाल व सभासद, कर्मचारियों समेत नगरवासियों की मौजूदगी में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पू्र्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनके जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला गया।

वहीं शिवपति इन्टर कालेज शोहरतगढ़ व कम्पोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय शोहरतगढ़ में अधिशासी अधिकारी नवीन कुमार सिंह, नपा0 अध्यक्ष श्रीमती उमा अग्रवाल, अध्यक्ष प्रतिनिधि रवि अग्रवाल व वार्ड नंबर 04 दशरथ नगर के सभासद प्रतिनिधि राजकुमार मोदनवाल की उपस्थिति में स्वच्छता पखवाडा अभियान (स्वच्छता ही सेवा है) के अन्तर्गत वार्ड नंबर 04 दशरथ नगर में साफ-सफाई भी किया गया। कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं द्वारा स्वच्छता को लेकर कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। इस दौरान नगर पंचायत शोहरतगढ़ सभासद वकील खान, बाबूजी अंसारी, शिवरतन कनौजिया, अनूप गुप्ता, लिपिक राजेश कुमार त्रिपाठी, बीडी कसौधन (SBM), शिवपति इन्टर कालेज व कम्पोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय शोहरतगढ़ के अध्यापकगण, कर्मचारी एवं नगर के गणमान्य लोग मौजूद रहें।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post
21:44