एस0पी0पी0जी0 महाविद्यालय में अंतर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस का आयोजन

Kapilvastupost

शिवपति स्नातकोत्तर महाविद्यालय शोहरतगढ़, सिद्धार्थनगर में सोमवार को 10:00 बजे ध्वजारोहण किया गया। महाविद्यालय में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती अंतर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस के रूप में मनाया गया।

उक्त कार्यक्रम के दौरान प्राचार्य प्रोफेसर अरविन्द कुमार सिंह ने सभी को गांधी जी से प्रेरणा लेते हुए अहिंसा के मार्ग पर चलने को कहा। उन्होंने गांधी जी के विचारों की सारगर्भित व्याख्या की। उन्होंने बताया कि 2007 में संयुक्त राष्ट्र महासभा ने सर्वसम्मति से 02 अक्टूबर को अंतर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस के रूप में घोषित किया।

संयुक्त राष्ट्र महासभा के प्रस्ताव में शिक्षा और जन-जागरुकता के माध्यम से अहिंसा के सन्देश के प्रसार पर जोर दिया गया। आज का दिन सामाजिक और राजनितिक परिवर्तन के साधन के रूम में अहिंसा के प्रति महात्मा गांधी के दर्शन और प्रतिबद्धता को दर्शाता है। राष्ट्रीय सेवा योजना और राष्ट्रीय कैडेड कोर के छात्र-छात्राओं के नेतृत्व में महविद्यालय परिसर की साफ-सफाई की गयी और यह संकल्प लिया गया कि स्वच्छांजलि अभियान अनवरत चलता रहेगा। कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी डा0 ए0के0 सिंह ने किया। उक्त अवसर पर डा0 धर्मेंद्र सिंह, मेजर मुकेश कुमार, डा0 उमाशंकर प्रसाद यादव, डा0 अखिलेश शर्मा, डा0 राम किशोर सिंह, इन्द्रदेव वर्मा, डा0 प्रवीण कुमार, डा0 सत्यनारायण दास, राज प्रजापति, तुषार रंजन, रतनेश सोनी, अश्वनी सिंह, राजीव वर्मा, विनोद आदि शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर बंधु मौजूद रहें।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post