Skip to content
———————–
– नपा कार्यालय सिद्धार्थनगर
पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी , वरिष्ठ समाज सेवी व सफाई मित्र सहित अन्य को
प्रशस्ति पत्र आदि से सम्मानित किया गया
– डा० भीम राव अम्बेडकर जी की प्रतिमा पर माल्यापर्ण करते हुए सफाई अभियान चलाकर श्रम दान
—————–
जाकिर खान
सिद्धार्थनगर । स्वच्छता को अपनाएंगे तो धरा को खूबसूरत बनाएंगे । मन में रखो एक ही सपना । स्वच्छ बनाना है भारत अपना। देशभक्ति नहीं है सिर्फ बहाना रक्त । स्वच्छता को अपना कर हम भी बन सकते हैं देशभक्त। चलो भूल के नींद को स्वच्छता फैलाएं और विश्वगुरु बनाएं हिन्द को ।
विदित हो कि 2 अक्टूबर, 2023 को स्वच्छ भारत
के रूप में, आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय एमओएचयूए और पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, जल शक्ति मंत्रालय स्वच्छ भारत मिशन के 9 साल पूरे होने का जश्न मनाने के लिए अन्य मंत्रालयों के सहयोग से 15 सितंबर से 2 अक्टूबर, 2023 तक ‘स्वच्छता ही सेवा’ पखवाड़ा का आयोजन लगातार हुआ है ।
उक्त बातें 2 अक्टूबर को नगर पालिका कार्यालय पर 154 वें गाँधी जयंती एवं लाल बहादुर शास्त्री के शुभ अवसर पर नगर पालिका कार्यालय पर नगर पालिका परिषद सिद्धार्थनगर के अध्यक्ष गोविंद माधव व सदर विधायक श्यामधानी राही ने संयुक्त रूप से
झण्डारोहण के बाद लोगो को सम्बोधित करते हुए कहा ।
तदपश्चात नगर के वरिष्ठ समाज सेवी डा० सच्चिदानन्द मिश्र डा० चन्द्रहरि नाथ एवं जगदीश द्विवेदी (एडवोकेट) स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के पारिवारिक सदस्य बलभद्र मिश्र शैलेश वर्मा राणा प्रताप तथा सफाई मित्र अछेबर यादव, भीखी ,कैलाशी , त्रियुगी, नन्हें
आशा, शिवमणि भारती , श्यामदेव, अनिता, रेशमा, मनोज सिंह, सुभावती देवी , ज्ञानती देवी श्री राजाराम सुधीर यादव, फतेबहादुर सिंह, सफीना खातून , रामअवतार , जितेन्द्र कुमार मौर्य, गणेश सिंह लोधी, अमित सिंह, संदीप कुमार यादव, इसरार अहमद उर्फ कल्लू हाशमी, सरिता रस्तोगी, सालेहा खातून , चन्द्र प्रकाश केदार , धनन्जय सहाय,
ममता , शिवकुमार जायसवाल एवं विन्ध्याचल अधिशासी अधिकारी सहित अन्य को प्रशस्ति पत्र आदि से सम्मानित किया गया ।
तदपश्चात मोहल्ला सिविल लाईन स्थित अम्बेडकर पार्क में डा० भीम राव अम्बेडकर जी की प्रतिमा पर माल्यापर्ण करते हुए सफाई अभियान चलाकर श्रम दान करते हुए सफाई कराया गया । जिसमें समस्त कर्मचारीगण नागरिकों आदि की सहभागिता रही ।
error: Content is protected !!