स्वाशथ्य संबधी उपकरणों के लिए अब गोरखपुर नही जान पड़ेगा , नेशनल मेडिकल सर्जिकल पर उपलब्ध है – धुर्व कुमार त्रिपाठी

—————————————–

– कार्यक्रम उसका रोड सिद्धार्थनगर के भव्य उद्घाटन समारोह का है

– कार्यक्रम मे प्रेस और अन्य सामजिक लोगो को शाल और स्मृति चिन्ह देकर किया गया सम्मानित
——————————————
जाकिर खान

सिद्धार्थनगर । स्वाशथ्य संबधी उपकरणों के लिए अब गोरखपुर नही जान पड़ेगा , जो काम सरकारे नही करते वो मुजीब का परिवार कर रहा है । स्वास्थ्य सेवा के लिए इनका मेडिकल स्टोर भी जनहित के लिए सामाजिक सेवा मे विशेष सेवा दे रहे है ।

उक्त् बातें सोमवार को नेशनल सर्जिकल एन्ड मेडिकल के प्रो. हबीबुल्ला हबीब द्वारा आयोजित आजाद नगर उसका रोड सिद्धार्थनगर के भव्य उद्घाटन समारोह के बतौर मुख्य अतिथि गोरखपुर फैजाबाद मंडल के शिक्षक विधायक धुर्व कुमार त्रिपाठी ने कहीं ।

उन्होंने आगे कहा कि आज का दिन 2 अक्टूबर है जो देश के दो महान विभूतियों के नामों से देश के आलावा पूरे विश्व मे जश्न मनाया जा रहा है । आज का दिन महान विभूतियों के वजह से पुरा विश्व पूज्य बापू का जन्म दिन है । जो हमारे बीच नही ।

दे दिया बिना खड़ग बिना ढाल बापू तूने कर दीया कमाल । यदि मेरी कोई पहचान है तो पूज्य बापू तेरे वजह से है । उन्होंने कहा कि जय- जवान , जय -किसान् के नारों के शक्तियों से देश को आजादी मिली थी ।

आज तो देश को चांद पर ले जाने वाले भी अपने तरीके से कौन कौन सा नारा देकर है सबके सामने है । वाह रे मेरी किश्मत देर करता नही देर हो जाती है ।
इसी क्रम मे कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि नगर पालिका उसका बाजार के चेयर मैन हेमंत जायसवाल व पूर्व चेयर मैन/ जिला अध्यक्ष दवा विक्रेता संघ सिद्धार्थनगर मोहम्मद जमील सिद्दकी ने भी कार्यक्रम को सम्बोधित किया ।

कार्यक्रम की अध्यक्षता यूनीसेफ के डाक्टर अमित शर्मा व संचालन वरिष्ठ शिक्षक व कवि नियाज कपिलवस्तवी ने किया ।
————————-

शिक्षा व दवा दोनो धन के आभाव मे नही रुकेगी , उचित मूल्यों पर मिलेगा मेडिकल उपकरण – मोजीब
————————————

सिद्धार्थनगर । अयोजक मोजीब ने कार्यक्रम के दौरान आये हुए सभी अतिथियों का तहे दिल से मुबारक बाद् देते हुए कहा कि नेशनल मेडिकल और सर्जिकल व्यवसाय् नही समाज के सेवा भाव के लिए खोला गया है ।
आगे बताते हुए कहा कि यह मेडिकल उन यतीम और विधवा परिवारों के लिए निः शुल्क दवाईयों की भी व्यवस्था है । यदि कोई ऐसा बालक या बालिका है जो शिक्षा ग्रहण कर रही / रहे है धन के आभाव मे शिक्षा नही रुकेगी ।

आगे उन्होंने बताया की मेडिकल उपकरण मे निम्न प्रकार की है । जैसे सुगर मशीन , बीपी मशीन , निबूलाइजर मशीन , कमोड चेयर ,वाकर , छडी, बेल्ट , वेट मशीन , थरमामीटर , व्हील चेयर , सर्वाइकल कालर , सहित इत्यादि ससर्जिकल उपकरण / समान उचित रेट पर उपलब्ध है । उचित मूल्यों पर मिलेगा ।

इस अवसर पर किसान् इंटर कालेज के सेवा निवृत्त प्रिंसपल चौबे , सिद्धार्थ शिक्षा निकेतन के सेवा निवृत्त प्रिंसिपल भानु प्रताप मिश्र , शिक्षक कमलेश कुमार पांडे ,बृजेश मिश्रा , प्रेस क्लब के अध्यक्ष संतोष कुमार श्रीवास्तवा , सुरेंन्द्र फलेक्श् प्रिंटिंग प्रेस सहित अन्य गण मान्य लोगों की उपस्थिति रही ।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post