बढनी – प्रधानसंघ अध्यक्ष बबलू चौबे को बेहतर कार्यों को लेकर किया सम्मानित

kapilvastupost 

जिले के मुख्य विकास अधिकारी जयेंद्र कुमार ने विकास खण्ड बढ़नी के ग्राम पंचायत कोटिया के ग्राम प्रधान प्रतिनिधि/प्रधान संघ ब्लाक अध्यक्ष बढ़नी बब्लू चौबे को अपने ग्राम पंचायत में उत्कृष्ट कार्य हेतु मुख्यमंत्री पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया।

प्रधान संघ ब्लाक अध्यक्ष बब्लू चौबे को बधाई देते हुए सांसद जगदम्बिका पाल सहित भाजपा नेता अनिल अग्रहरी ने कहा कि हमारे परिवार के शुभचिन्तक यशस्वी कर्मठी प्रतिनिधि प्रधान बब्लू चौबे आपने ग्राम पंचायत कोटिया में विशिष्ट कार्य कर उत्तर प्रदेश के ग्राम पंचायत कोटिया को गौरवान्वित किया है।

हमारी भारतीय संस्कृति कहती है कि अयोग्यों पुरुषों नास्ति योजकस्तत्र दुर्लभरू‍: अर्थात कोई व्यक्ति अयोग्य नहीं है, यदि कोई अच्छा योजक मिल जायें तो हर व्यक्ति अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा सकता है। इस दौरान प्रधान संघ ब्लाक अध्यक्ष बब्लू चौबे को सम्मान मिलने के दौरान क्षेत्रवासियों ने बधाई दी है।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post