Skip to contentkapilvastupost
सिद्धार्थनगर 03 अक्टूबर 2023/जनपद कोषागार सिद्धार्थनगर से पेंशन प्राप्त कर रहे पेंशनरों / पारिवारिक पेंशनरों के आश्रितों को सूचित किया जाता है कि पेंशनरों / पारिवारिक पेंशनरों की मृत्यु की सूचना कोषागार को अविलम्ब उपलब्ध कराना आपका नैतिक एवं विधिक दायित्व है।
ससमय सूचना उपलब्ध न कराये जाने की दशा में कोषागार द्वारा किए गये अधिक भुगतान की वसूली संबंधित बैंक के माध्यम से अथवा भू-राजस्व के बकाये की भाँति किये जाने की कार्यवाही की जायेगी। जिसके लिए उनके आश्रित स्वयं उत्तरदायी होगें। मृत्यु की सूचना निम्नलिखित मो0नं0 पर दी जा सकती है। 8765923629, 8765923630, 8765923631, 8765923632
उक्त आशय की जानकारी वरिष्ठ कोषाधिकारी, सिद्धार्थनगर ने अपने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दिया है।
error: Content is protected !!