पति के मौत पर थाने पर तहरीर देकर पत्नी ने की जांच की मांग हरकत में आई पुलिस

Kapilvastupost

मिश्रौलिया थाना क्षेत्र स्थित मझरियां निवासिनी कबूतरी पत्नी राधेश्याम लगभग 48 वर्षीय शनिवार दोपहर बाद घर सायकिल से गांव से कहीं बाहर गया हुआ था, लगभग 2:00 बजे के आसपास लौटकर घर पर आया, जैसे ही घर बरामदे में खड़ा हुआ, अचानक गिर गया और देखते ही देखते दम निकल गया, पत्नी की शोर मचाने पर आसपास के लोग पहुंचे, जब तक सांसे थम गई, घटना की सूचना पत्नी कबूतरी ने उक्त घटना मुकामी पुलिस को लिखित तहरीर देकर कहा कि आशंका जताई जा रही है कि पति राधेश्याम कोई नशीला पदार्थ खा लिया था, जिससे उनकी मौत हो गई है।
थाना अध्यक्ष अरविंद कुमार गुप्ता ने बताया कि घटना की सूचना पाकर लाश कब्जे में लेकर पंचनामा करवाकर मृतक की लाश पोस्ट मार्टम हेतु जिले पर भेज दिया गया है, पोस्ट मार्टम के बाद अग्रिम कार्यवाही की जाएगी, जांच पड़ताल शुरू हो गया है।