निर्माण कार्य को प्रधान और उनके गुर्गो द्वारा जबरन रोकने और मारने पीटने और धमकाने से आहत एसडीएम शोहरतगढ़ से की शिकायत

——————————————
मामला थाना ढेबरुआ के ग्राम रामनगर का जमीनी विवाद का है
——————–

जाकिर खान

सिद्धार्थनगर । निर्माण कार्य को प्रधान और उनके गुर्गो द्वारा जबरन रोकने , मारने पीटने और धमकाने से आहत व भयभीत एक विधवा महिला ने एसडीएम शोहरतगढ़ से शिकायत का मामला प्रकाश मे आया है ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार पता चला है कि मंजू पत्नी स्वर्गीय गोवर्धन तहसील शोहरतगढ़ थाना ढेबरुआ व पोस्ट रामनगर तप्पा ढेबरुआ परगना तहसील शोहरतगढ़ जिला सिद्धार्थनगर कि निवासीनी है ।

मंजू ने अपने प्रार्थना पत्र के माध्यम से बताया कि उसके पति की मृत्यु हो चुकी की । तथा प्रार्थिनी अनुसूचित जाति की चमार है। उसकी ग्राम रामनगर में पैत्रिक भूमि व मकान है । जिसपर उसका और उसके परिवार का चकबंदी के पूर्व से दो कब्ज़ा चला आ रहा है। यही नही उक्त भूमि में पुराना नीव भी है। जिसपर प्रार्थिनी निर्माण कर रही थी ।

प्रार्थना पत्र के माध्यम से एसडीएम शोहरतगढ़ को आप बीती बताते हुए लिखा है कि वर्तमान ग्राम प्रधान प्रतिनिधि विक्रम पुत्र बाबू राम व रूपकला पत्नी लोटू राम व रीता पत्नी प्रमोद कुमार आदि ने जबरन सरकसी बल पर निर्माण कार्य रोकवा दिए और मारने – पीटने की धमकी देने लगे ।

चूकिं हम प्रार्थिनी एक विधवा, निर्बल व असहाय महिला हूँ । इसलिए विवस होकर आप महोदय से न्याय कि गुहार लगा रही हैं। उन्होंने एसडीएम  से मकान के निर्माण कार्य को जारी करने व सम्बंधित व्यक्तियों के खिलाफ विधिक कार्यवाही की मांग की है ।

इस समबम्ध् मे एसडीएम शोहरतगढ़ ने बताया की पीड़ित महिला का प्रकारण संज्ञान मे आया है । उसकी जाँच कर महिला की यथा सम्भव मदद होगी ।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post