Skip to content
——————————————
मामला थाना ढेबरुआ के ग्राम रामनगर का जमीनी विवाद का है
——————–
जाकिर खान
सिद्धार्थनगर । निर्माण कार्य को प्रधान और उनके गुर्गो द्वारा जबरन रोकने , मारने पीटने और धमकाने से आहत व भयभीत एक विधवा महिला ने एसडीएम शोहरतगढ़ से शिकायत का मामला प्रकाश मे आया है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पता चला है कि मंजू पत्नी स्वर्गीय गोवर्धन तहसील शोहरतगढ़ थाना ढेबरुआ व पोस्ट रामनगर तप्पा ढेबरुआ परगना तहसील शोहरतगढ़ जिला सिद्धार्थनगर कि निवासीनी है ।
मंजू ने अपने प्रार्थना पत्र के माध्यम से बताया कि उसके पति की मृत्यु हो चुकी की । तथा प्रार्थिनी अनुसूचित जाति की चमार है। उसकी ग्राम रामनगर में पैत्रिक भूमि व मकान है । जिसपर उसका और उसके परिवार का चकबंदी के पूर्व से दो कब्ज़ा चला आ रहा है। यही नही उक्त भूमि में पुराना नीव भी है। जिसपर प्रार्थिनी निर्माण कर रही थी ।
प्रार्थना पत्र के माध्यम से एसडीएम शोहरतगढ़ को आप बीती बताते हुए लिखा है कि वर्तमान ग्राम प्रधान प्रतिनिधि विक्रम पुत्र बाबू राम व रूपकला पत्नी लोटू राम व रीता पत्नी प्रमोद कुमार आदि ने जबरन सरकसी बल पर निर्माण कार्य रोकवा दिए और मारने – पीटने की धमकी देने लगे ।
चूकिं हम प्रार्थिनी एक विधवा, निर्बल व असहाय महिला हूँ । इसलिए विवस होकर आप महोदय से न्याय कि गुहार लगा रही हैं। उन्होंने एसडीएम से मकान के निर्माण कार्य को जारी करने व सम्बंधित व्यक्तियों के खिलाफ विधिक कार्यवाही की मांग की है ।
इस समबम्ध् मे एसडीएम शोहरतगढ़ ने बताया की पीड़ित महिला का प्रकारण संज्ञान मे आया है । उसकी जाँच कर महिला की यथा सम्भव मदद होगी ।
error: Content is protected !!