Skip to content
—————————
थाना लोटन के ग्राम नेतवर मे भीम आर्मी आजाद समाज पार्टी का चौपाल कार्यक्रम
—————-
जाकिर खान / निजाम अंसारी
सिद्धार्थनगर । डरा हुआ विपक्ष । सोई हुई जनता । और देश की बिकाऊ गोदी मीडिया । तीनो देश और लोकतंत्र के लिए घातक है । सविधान का राज चलेगा । सारा बहुजन साथ चलेगा । सविंधान ने हमे अधिकार दिया है । आर एस एस और भाजपा की सरकार सविधान को कुचल कर खत्म करना चाहती है ।
उक्त बातें रविवार को कोतवाली लोटन क्षेत्र के ग्राम नेतवर चौराहे पर जन सम्पर्क रैली को सम्बोधित करते हुए भीम आर्मी आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं पूर्व विधायक शोहरतगढ़ चौधरी अमर सिंह कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा ।
उन्होंने कहा कि सर्व विदित है की भाजपा ने कभी भी सविधान और तिरंगे का सम्मान नही किया । संविधान का राज चलेगा। सारा बहुजन साथ चलेगा । वोट हमारा राज तुम्हारा अब नही चलेगा । बहुजन परिवर्तन चाहती है । समाज जब तक शिक्षित नही होगा । संघठित नही होगा तब तक अधिकार नही मिलेगा ।
उन्होंने आगे कहा कि हमे हर अधेरे के खिलाफ एक ऐसी शक्ति पैदा करनी है । जो अंधेरी घटा रूपी भाजपा को को हटाने मे मदद करे । हमारे सब्र का इम्तिहान मत लो । हम गरीबों से जो उलझेगा वो बर्वाद हो जायेगा ।
इस अवसर पर शिव कुमार , मानस् राय विश्वकर्मा , बृजेश यादव , अरबाबूल हक, जिला प्रभारी जितेंद्र राणा , केशव यादव , डा.मोहम्मद यूनुस, जिलाध्यक्ष राजेंद्र भारती, मासूम अली राइनी, अबू आस कमर, नुरुल हुदा अंसारी,रमेश चौधरी, प्रभु नाथ गौतम, दिलीप कुमार,राजेश राव,अभय कुमार भारती,शाकिर अली सहित बहुत सारे कार्यकर्ता मौजूद रहे ।
error: Content is protected !!