मेरी माटी मेरा देश के तहत निकाली गई कलश शोभा यात्रा सुनील अग्रहरी के नेतृत्व में सैकड़ों लोगों हुवे शामिल

Nizam Ansari
नगर पंचायत बढ़नी बाजार द्वारा मेरी माटी मेरा देश के तहत नगर पंचायत कार्यालय से नगर पंचायत अध्यक्ष सुनील अग्रहरि के नेतृत्व में कलश शोभा यात्रा निकालकर नगर भ्रमण करते हुए लगभग 150 घरों से मिट्टी और अक्षत एकत्रित किया गया।

मंगलवार को मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर पूरे देश में मेरी माटी मेरा देश अभियान के अंतर्गत अमर शहीदों को नमन करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किया गया और नगर भ्रमण करते हुए करीब 150 घरों से मिट्टी और अक्षत एकत्रित किया गया।

इस दौरान उक्त शोभा यात्रा में शामिल लोगों ने भारत माता की जय, वन्दे मातरम् का नारा लगाते हुए बॉर्डर, गोलाबाज़ार, मालगोदम रोड, रामलीला मैदान आदि प्रमुख स्थानों का भ्रमण किया। उक्त कार्यक्रम में अधिशासी अधिकारी अजय कुमार, सभासद सतीश शर्मा, निज़ाम अहमद, मो. अकबर, सरोज देवी, रामराजकन्नौजिया, बृजेश अग्रहरि, धर्मसेन यादव, हरीश भारद्वाज, महावीर, एस.एस.बी के जवान समस्त नगर पंचायत कर्मचारी एवं नगर की सम्मानित जनता उपस्थित रही।