सिद्धार्थ नगर – कैप्टन सृजन पाण्डेय के मृत्यु पर लोगों ने कैंडल मार्च निकाल श्रद्धा सुमन अर्पित किया

Kapilvastupost

परसा -बढ़नी विकास क्षेत्र के पड़रिया निवासी थल सेना में रहें कैप्टन सृजन पाण्डेय का मार्ग दुर्घटना में हुए मृत्यु के उपरांत तुलसियापुर चौराहे पर युवा समाजसेवी अनील अग्रहरि के नेतृत्व में कैण्डल मार्च निकाला गया। बड़ौदा बैंक से लेकर के भारतीय स्टेट बैंक तुलसियापुर चौराहा पर सैकड़ो लोगों ने हाथ में तिरंगा,बैनर और मोमबत्ती लेकर कैंडल मार्च निकाला। कैंडल मार्च के दौरान लोगों ने सृजन पांडे अमर रहे।जब तक सूरज चांद रहेगा,सृजन तेरा नाम रहेगा। का नारा लगाते हुए नम आंखों से लोगों ने फूल माला अर्पित करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित किया।
उक्त अवसर पर ग्राम प्रधान रिंकू चौधरी, प्रधान प्रतिनिधि शिवा तिवारी, प्रधान प्रतिनिधि अशोक अग्रहरि, प्रधान प्रतिनिधि चिन्कू चौधरी, प्रधान प्रतिनिधि बब्लू यादव, कर्मचारी संघ अध्यक्ष बढ़नी जितेन्द्र मौर्या, कृष्ण कान्त शुक्ला, कोटेदार उपेन्द्र जायसवाल, श्याम यादव, प्रदीप अग्रहरि, हेमंत अग्रहरि, सचिव अवधेश यादव , सचिव रविकांत यादव, जितेंन्द्र, अमर पाण्डेय,राकेश पासवान, श्रवन शुक्ला, संजय अग्रहरि , पूर्व ब्लॉक प्रमुख प्रत्याशी संतोष पासवान, रामू यादव , हारुन, धर्मेन्द्र मौर्या, अवधनारायण पाण्डेय,पवन अग्रहरि सहित सैकड़ों महिलाएं व पुरुष उपस्थित रहें।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post