– विधान सभा 302 शोहरतगढ़ विधायक विनय वर्मा का 15 अक्टूबर 2023 में कार्यकर्मो को सफल बनाने का विवरण का रूप रेखा
——————————
जाकिर खान
सिद्धार्थनगर । योजना बद्ध तरीके से कार्य करने में ही क्षेत्र के अंतिम व्यक्ति या पीड़ित लोगों तक पहुंचने का एक अच्छा माध्यम है कार्यक्रमों की रुपरेखा के थ्रू जिम्मेदारियो को अंतिम रूप देना । जब जन प्रतिनिधि बिना प्लान के कार्यक्रम करेंगे वो अंतिम व्यक्ति तक नही पहुंच पाते ।
उक्त बातें विधान सभा 302 शोहरतगढ़ के विधायक विनय वर्मा ने शनिवार की शम शाम को एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताते हुए कहा कि 15 अक्टूबर 2023 अर्थात आज में कार्यकर्मो का विवरण कुछ इस प्रकार से प्रसतावित है ।
उन्होंने बताया कि कार्यक्रम कि रूप रेखा को डिस्प्ले कर देने से क्षेत्र के भगस्वान रूपी जनता जनार्दन को कोई समस्या नही होती है ।
इसलिए ऐसा विचार बनाकर कार्यक्रम को सफल बनाया जाता है । जिस्के तहतकार्यक्रमो में अधिक से जन समस्याओ के निदान में सहयोग मिलता है । लोग इधर उधर भटकते नही है । उन्होंने बताया कि 15 अक्टूबर में पहला कार्यक्रम जनता दर्शन एवं जनता सेवा आवास-कैम्प कार्यालय सुबह 7 बजे से 9 बजे
सिद्धार्थनगर ।
दूसरा कार्यक्रम भव्य कलश यात्रा शुभारंभ शारदीय नवरात्रि के अवसर पर श्री माता वैष्णो देवी संस्थान ट्रस्ट टड़िया धाम माता मंदिर रोड, भावपुर, टड़िया धाम शो सुबह 10 बजे प्रस्तावित है ।
इसी क्रम में उन्होंनेे बताया की गाँव की समस्या, गाँव मे समाधान के तहत 15 अक्टूबर 2023 को विधान सभा 302 शोहरतगढ़ क्षेत्र मे ग्राम चौपाल कार्यक्रम की रूप रेखा इस प्रकार से है । ग्राम पंचायत डबरा विकास खंड इटवा मे दोपहर 12 बजे व ग्राम पंचायत कठेलाशर्की विकास खंड इटवा में दोपहरबाद
3 बजे आयोजित व प्रस्तावित है ।
इसी तरह से क्षेत्र में छठियार प्रीतिभोज दयानन्द उपाध्याय बेलगड़ा, खुरहुरिया में शाम 6 बजे प्रस्तावित है । जिसमे समस्त क्षेत्र वासियों से अधिक संख्या में पहुंच कर कार्यक्रमो को सफल बनाया जा सके ।