नामांकन के अंतिम दिन तीस प्रत्याशियों ने किया पर्चा दाखिल
अरशद खान
बाँसी से समाजवादी पार्टी से नवीन उर्फ़ मोनू दुबे , तो शोहरतगढ़ से विनय कुमार वर्मा अपना दल AIMIM से साई मोहम्मद आदि ने दाखिल किया
सिद्धार्थनगर। विधानसभा क्षेत्र-(302) शोहरतगढ़ से शिवसागर निर्दल 01 सेट, चौधरी अमर सिंह भीम आर्मी 01 सेट, राधारमण त्रिपाठी बहुजन समाज पार्टी 01 सेट, दिवाकर विक्रम सिंह अखिल भारतीय हिन्दू महासभा 01 सेट, किरन निषाद, इंडियन नेशनल लीग पार्टी 01 सेट, रामधारी निर्दल 01 सेट, विनय कुमार वर्मा अपना दल (एस) 01 सेट, सुरेन्द्र नारायण निर्दल 01 सेट, आमप्रकाश गुप्ता जनता दल युनाइटेड 01 सेट, विद्यानंद भाष्कर बहुजन महा पार्टी 01 सेट,
सरफराज अंसारी जन अधिकार पार्टी 01 सेट, ललिता देवी, निर्दल 01 सेट में नामांकन दाखिल किया गया। तथा निर्दल 03 सेट पर्चे की विक्री हुई।https://kapilvastupost.in/news-update/937
विधानसभा क्षेत्र-(303) कपिलवस्तु (अ0जा0) से शम्भू प्रसाद बहुजन मुक्ति पार्टी 01 सेट, देवेन्द्र कुमार काग्रेंस 03 सेट, प्रिल प्रसाद निर्दल 01 सेट, संजय कुमार बहुजन महा पार्टी 01 सेट में नामांकन दाखिल किया गया।
विधानसभा क्षेत्र-(304) बांसी से रूनमती अभय समाज पार्टी 01 सेट, सई मुहम्मद ए.आई.एम.आई.एम. 01 सेट, नवीन समाजवादी पार्टी 01 सेट, फखरूद्दीन निर्दल 01 सेट, राम भवन लोधी, निर्दल 01 सेट, हरिशकर बहुजन महापार्टी 01सेट में नामांकन दाखिल किया गया। सपा 01 सेट, निर्दल 01 सेट में पर्चे की विक्री हुई।
विधानसभा क्षेत्र-(305) इटवा से अरशद खुर्शीद काग्रेंस 01 सेट, माता प्रसाद पाण्डेय समाजवादी पार्टी 01 सेट में नामांकन दाखिल किया गया।
विधानसभा क्षेत्र-(306) डुमरियागंज से राजेश कुमार निर्दल 01 सेट, अब्दुल हन्नान चौधरी रिपब्लिकन बहुजन समाज सेना 01 सेट, पवन कुमार जनता दल युनाइटेड 01 सेट, इरफान अहमद मलिक ए.आई.एम.आई.एम. 01 सेट, शैलेन्द्र कुमार उर्फ शिवसेना 02 सेट, करीमुल्लाह निर्दल 01 सेट, शैलेन्द्र कुमार बहुजन महा पार्टी 01 सेट द्वारा नामांकन दाखिल किया गया तथा आम आदमी पार्टी 01 सेट पर्चे की विक्री हुई।