बुनियादी साक्षरता व संख्या ज्ञान से लाभान्वित हुए शिक्षक

निज़ाम अंसारी

शोहरतगढ़।

ब्लॉक संसाधन केंद्र शोहरतगढ़ पर शुक्रवार को फाऊंडेशनल लिटरेसी एंड न्यूमैरेसी प्रशिक्षण का शुभारंभ हुआ। जिसमें शिक्षकों को बुनियादी साक्षरता व संख्या ज्ञान के बुनियादी पहलुओं की जानकारी उपलब्ध कराई गई।

मुख्य अतिथि शिवपति इंटर कॉलेज प्रधानाचार्य डॉ नलिनी कांत मणि त्रिपाठी ने कहा कि बच्चों के जीवन में प्राथमिक शिक्षा का काफी महत्व है। बुनियादी शिक्षा के बेहतर होने से उनके आगे की पढ़ाई लिखाई बेहतर ढंग से क्रियान्वित होती है। बुनियादी शिक्षा का जीवन में काफी महत्व है। बचपन के दिनों में अच्छी पढ़ाई अच्छी सी एक पूरे जीवन का मार्ग प्रशस्त करती है।

खंड शिक्षा अधिकारी अभिमन्यु ने प्रशिक्षण में प्रतिभागी सभी शिक्षकों को ठीक ढंग से जानकारी हासिल लेने को कहा गया। प्रशिक्षक एआरपी कुमारी कल्पना, मनोज कुमार यादव, मुस्तन शेरुल्लाह, प्रमोद कुमार चौधरी ने प्रशिक्षण सत्र के पहले दिन भाषा व गणित के बुनियादी पहलुओं पर प्रकाश डाला।साक्षरता मातृभाषा व संख्या के बारे में शिक्षकों के साथ जानकारी साझा की गई।

इस दौरान महेश त्रिपाठी, अब्दुल हक, धीरेंद्र कुमार, सुरेश चौधरी, अंजली वर्मा, प्रीति मिश्रा , प्राची त्रिपाठी, शिवानंद श्रीवास्तव, वंदना यादव , बजरंगी लाल, सिद्धार्थ कुमार, प्रतिभा यादव , लाल बहादुर, मधुलिका खरे ,सुशील कुमार लाल श्रीवास्तव, कैसर जहां उपासना मलिक अर्जुन कुमार आदि लोग मौजूद रहे।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post