सिद्धार्थ नगर – डकैतों ने घंटों तक की लूट पाट शादी के जेवर और नगदी समेत 15 लाख लेकर धमाके और फायरिंग कर हुवे फरार , सूचना पर पहुंचे विधायक

वारदात ऐसी जगह हुई जहाँ से पचास मीटर पर पुलिस चौकी और एस एस बी कैंप है डकैती की इस घटना ने पुलिस गस्त और सीमा सुरक्षा दोनों पर सवाल उठ रहा है सवाल इस लिए भी क्योंकि घटना स्थल पर चार बड़े धमाके किये गए और बुलेट भी मिला | in धमाकों की आवाज न post पर तैनात एस एस बी को हुई और न ही पुलिस को सुनाई दी |

democrate

शोहरतगढ़ थाना क्षेत्र के कोटिया पुलिस चौकी से सटे दवा व्यवसाई अवधेश अग्रहरी के मकान में मंगलवार रात लगभग बारह बजे एक दर्जन से अधिक लोगों द्वारा की गई लूट पाट |

परिवार में 24 नवंबर को शादी थी। मौके पर तीन कमरे बने हुवे हैं पीछे दो कमरे का निर्माण कार्य चल रहा था।

डैकैटो ने पूरे मकान को चारों तरफ से घेर रखा था और 6 लोग घर के अंदर लूट पाट कर रहे थे। बाकी साथी घर को चारों तरफ से घेर रखे थे |

वारदात ऐसी जगह हुई जहाँ से पचास मीटर पर पुलिस चौकी और एस एस बी कैंप है डकैती की इस घटना ने पुलिस गस्त और सीमा सुरक्षा दोनों पर सवाल खड़े कर रहे है सवाल इस लिए भी क्योंकि घटना स्थल पर चार बड़े धमाके किये गए और बुलेट भी मिला | in धमाकों की आवाज न post पर तैनात एस एस बी को और न ही पुलिस को सुनाई दी |

पीछे का दरवाजा तोड़कर अंदर घुसे थे डकैत बीच वाले कमरे में रखे trunk box aur अलमारी को तोड़ कर जेवर दस से बारह लाख का और नगदी 6 लाख उठा ले गए।

परिवार के सदस्य रोहित ने 112 no पर पुलिस को बारह बजकर पंद्रह मिनट पर सूचना दी पुलिस लगभग दो बजे इनके मकान के निकट पहुंचे ही  डकैतों ने विस्फोटक का प्रयोग किया जिससे लोग डर गए और मौके का फायदा उठाते हुवे डकैत फरार हो गए।

शोहरतगढ़ थानाध्यक्ष राज कुमार पांडेय ने बताया गस्त पर दो सिपाही थे कनिक लाल मल एक होमगार्ड दोनो लोग साथ ड्यूटी कर रहे थे । घटना के समय यह दोनो लोग कोटिया के बरोदा बैंक पर थे।

घटना की सूचना सबसे पहले शेषनाथ सिपाही को मिली जो बूथ पर ड्यूटी कर रहे थे। एक बजकर दस मिनट पर इनको सूचना मिली तत्काल घटना स्थल पर पहुंच वैसे गस्त पर ड्यूटी कर रहे दो सिपाही और aa गए मौके पर गए आगे पीछे टोर्च जलाकर देखा वहां कोई नहीं था |

थाना प्रभारी को सूचना एक बजकर बावन मिनट पर सूचना मिली सूचना की जानकारी अपने आला अधिकारियों को देकर मौके पर पहुंचा ।

सूचना पाकर मौके पर पहुंचे शोहरतगढ़ विधायक विनय वर्मा ने कोटिया जाकर परिवार से मुलकात कर घटना की जानकारी ली |

बताते चलें कि घटना को जिस तरह से अंजाम दिया गया है ऐसा लगता है कि वह परिवार का काफी करीबी रहा है क्योंकि एक निश्चित कमरे और अलमारी को तोडा गया जिसमें पैसे और जेवर मौजूद थे |

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post