विधायक की मानवीय पहल से जिला कारागार में बंद महिला कैदी मुन्नी देवी को देर शाम किया गया रिहा

kapilvastupost

सिद्धार्थनगर। जिला कारागार में साढ़े नौ साल से बंद शोहरतगढ़ की मुन्नी देवी बृहस्पतिवार को रिहा हो जाएगी। विधायक विनय वर्मा ने बुधवार को मुन्नी देवी की रिहाई के लिए अर्थदंड की निर्धारित राशि 42 हजार रुपये जमा कर दी।

न्यायालय से रिहाई का आदेश प्राप्त होते ही उसे वृहस्पतिवार देर शाम को रिहा कर दिया गया।

शोहरतगढ़ विधायक विनय वर्मा पत्नी बबिता वर्मा के साथ एक दिन पहले मंगलवार को जेल में महिला कैदियों व उनके साथ रहने वाले बच्चों में दीपावली के मौके पर उपहार बांटने गए थे। उसी दौरान मुन्नी देवी ने अपनी समस्या बताई थी। अगले दिन ही विधायक ने अर्थदंड की राशि जमा करा दी।

जेल अधीक्षक अभिषेक चौधरी ने बताया कि मुन्नी देवी के अर्थदंड की कुल राशि 48 हजार रूपये की सजा पूरी कर चुकी थी|  42  हजार रुपये की सजा शेष बची हुई थी जिसको जमा करने के लिए विधायक ने अनुरोध पत्र जेल अधीक्षक को भेज दिया और अर्थदंड भी जमा करा दिया गया |

बताते चलें कि मुन्नी देवी नशे के कारोबार और उसको बढ़ावा देने के जुर्म में एन डी पी एस एक्ट में जेल में बंद हैं वर्ष दो हजार ग्यारह में एस एस बी और पुलिस की sanyukt कार्यवाही में मुन्नी देवी के आवास पर पड़े रेड के दौरान भारी मात्रा में नशे से सम्बंधित पदार्थों की रिकवरी की गयी थी |

बहरहाल विधायक की इस मानवीय कार्यवाही की प्रशंसा हो रही है आशा की जाती है कि मुन्नी देवी जेल से बाहर आकर अपने परिवार से मिलकर एक अच्छी जिंदगी गुजारेंगी |

error: Content is protected !!
09:14