

शोहरतगढ़ विधायक विनय वर्मा पत्नी बबिता वर्मा के साथ एक दिन पहले मंगलवार को जेल में महिला कैदियों व उनके साथ रहने वाले बच्चों में दीपावली के मौके पर उपहार बांटने गए थे। उसी दौरान मुन्नी देवी ने अपनी समस्या बताई थी। अगले दिन ही विधायक ने अर्थदंड की राशि जमा करा दी।
- घर बैठे नहीं मिलेगा फ्री गैस सिलिंडर, पहले करवाना होगा E K Y C उत्तमा सोनी एजेंसी पर फ्री गैस सिलिंडर पाने वालों की दिखी भीड़
- मुडिला बुजुर्ग में आयोजित हुआ ग्राम चौपाल ,सुनी गई ग्रामीणों की समस्याएं