घर बैठे नहीं मिलेगा फ्री गैस सिलिंडर, पहले करवाना होगा E K Y C उत्तमा सोनी एजेंसी पर फ्री गैस सिलिंडर पाने वालों की दिखी भीड़

जिले भर के लगभग ढाई लाख उज्ज्वला कनेक्शन धारी उठा सकेंगे फायदा

nizam ansari

सरकार की ओर से कैबिनेट में लिए गए निर्णय के अंतर्गत दीपावली पर प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को निशुल्क गैस सिलेंडर प्रदान किया जाएगा। इसके लिए उन्हें भुगतान उनके खाते में आधार बेस पेमेंट के जरिए प्रदान किया जाएगा। जिस जिले के तकरीबन ढाई लाख से अधिक लाभार्थियों को लाभ मिलेगा ।

सरकार द्वारा फ्री गैस सिलिंडर की जमीनी हकीकत तलाशने पहुंची reporter की टीम को एच पी गैस वितरक उत्तमा सोनी एजेंसी के प्रोपराइटर राजेश आर्य ने बताया कि उज्जवला कनेक्शन धारियों को सरकार द्वारा दीपावली 2023 से फ्री गैस सिलिंडर देने का निर्णय किया है जिसके लिए सबसे पहले कनेक्शन धारियों को एजेंसी पर आकर  E K Y C करवाना पड़ेगा तभी उन्हें इसका लाभ मिल पायेगा |

राजेश ने बताया कि फ्री गैस सिलिंडर के स्थान पर खाते में सरकार पैसा भेजेगी जिससे वह अपना गैस नगद खरीद सकेंगे अब तक सैकड़ों कनेक्शन धारियों ने अपना E K Y C करवा लिया है | उनके एजेंसी द्वारा लगभग 5000 कनेक्शन प्रदान किये गए हैं |

केंद्र की मोदी सरकार ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की शुरूआत की। इसके तहत गरीब परिवारों को निशुल्क गैस सिलिंडर व चूल्हा वितरण किया गया। इसके लिए जगह-जगह कैंप भी लगाए गए। इसका असर यह हुआ कि करीब ढाई लाख लोगों को उज्ज्वला का लाभ मिला। लेकिन इस बीच पहली बार जब सिलिंडर खत्म हुआ तो कइयों ने तो किसी तरह उसे भरवा लिया।

लेकिन गरीब के अभाव में सिलिंडर भरवाना मुश्किल होता जा रहा है जिसे देखते हुवे प्रदेश सरकार ने उज्ज्वला कनेक्शन धारियों को साल में दो बार फ्री गैस सिलिंडर देने का निर्णय कैबिनेट ने  पास कर दिया है | जिससे गरीब परिवार के लोगों को बहुत आसानी होगी |