Skip to content
धनतेरस पर्व के शुभ अवसर पर अष्टम आयुर्वेद दिवस के उपलक्ष्य में जनपद न्यायधीश मुख्य अतिथि रहें।
सरताज आलम
धनतेरस पर्व के शुभ अवसर पर अष्टम् आयुर्वेद दिवस के उपलक्ष्य में जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, संजय कुमार मलिक की अध्यक्षता में शुक्रवार को सुबह 10.00 बजे से जनपद न्यायालय परिसर में आयुर्वेदिक चिकित्साधिकारी द्वारा चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ जनपद न्यायाधीश संजय कुमार मलिक द्वारा सभी न्यायिक अधिकारीगण तथा अधिवक्ताओं की उपस्थिति में दीप प्रज्वल्लित कर व माँ सरस्वतीजी की प्रतिमा का माल्यापर्ण कर किया गया।
उक्त चिकित्सा शिविर में डा0 शेर बहादुर चिकित्साधिकारी राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय मोहाने, देवदत्त त्रिपाठी चीफ फार्मेसिस्ट राजकीय आयुर्वेदि चिकित्सालय अशोगवां एवं स्टाफगण द्वारा उपस्थित न्यायिक अधिकारीगण, अधिवक्तागण, कर्मचारीगण एवं वादकारीगण की स्वास्थ्य की जांच करते हुए औषधि प्राप्त कराया।
उक्त चिकित्सा शिविर में कुल 265 व्यक्तियों द्वारा अपनी स्वास्थ्य की जांच करायी गयीं। इसी प्रकार अष्टम् आयुर्वेद दिवस के उपलक्ष्य में कलेक्ट्रेट में भी चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।
error: Content is protected !!