cop with good human being – चौकी प्रभारी बिस्कोहर ने बच्चो में बांटे फल व मिठाई

kapilvastupost

सिद्दार्थनगर चौकी प्रभारी बिस्कोहर उप निरीक्षक राकेश त्रिपाठी मय पुलिस टीम द्वारा दीवाली पर्व की पूर्व संध्या पर पश्चिम टोला बिस्कोहर में गरीब, असहाय, बुजुर्ग महिलाओं में मिष्ठान, फल,वितरण किया।

मोमबत्ती,फुलझड़ी आदि वितरण किया गया जिससे बच्चों,बुजुर्ग महिलाओं में खुशी की लहर है। जिससे आम जनमानस में त्रिलोकपुर पुलिस की भूरि भूरि प्रशंसा किया जा रहा है।

बताते चलें कि जब इस तरह से कोई अधिकारी जनता के बीच इस तरह की क्रिया कलाप करता है तो वह अपने परिवार के संस्कार की भी छाप भी छोड़ता है | ऐसे लोगों को विपरीत परिस्थितियों में यही जनता सहयोग भी करती है |

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post
19:55