बढनी – बेटे को खोने के गम में नहीं मनी दीवाली ,बाइक और पिकप की टक्कर में युवक की मौत के मामले में बयान दर्ज

जवान बेटे की आकस्मिक मौत से परिवार में नहीं मनी दीवाली हर पल बेटे के इन्तेजार में राह देखता  राजनारायण का परिवार  

Kapilvastupost

बढनी –  ढेबरुआ थाना क्षेत्र के भरौली गांव स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय के सामने मंगलवार 7 नवम्बर रात पिकअप व बाइक की आमने-सामने की टक्कर हो गई जिसमें धेबरुवा निवासी एक युवक की मृत्यु हो गई थी |

मामले में आज रविवार को मृतक के भाई अजय kumar पाण्डेय और गाड़ी मालिक सिंघल मेडिकल के मालिक धेबरुवा थाना पर विवेचक एस आई अमरनाथ सिंह के सामने अपने अपने बयान दर्ज करवाए गाड़ी मालिक को गाड़ी के आर सी पेपर ड्राईवर बबलू उर्फ़ राघवेन्द्र तिवारी का आधार कार्ड और डी एल उपलब्ध करवाने को लेकर दो दिन का टाइम दिया गया है |

मृतक के भाई अजय kumar पाण्डेय की तरफ से विवेचक के सामने कई सवाल उठाये गए जैसे कि घटना के समय जो ड्राईवर था उसको बदलने की शंका और ड्राईवर का अल्कोहल टेस्ट करवाना शामिल था अजय ने कहा की जिस तरह से दुर्घटना हुवा है उस हिसाब से ड्राईवर नशे में था जिसका अल्कोहल टेस्ट होना चाहिए |

वहीं सिंघल मेडिकल स्टोर के मालिक का कहना था कि कोई जानबूझ कर एक्सीडेंट करके परेशानी मोल नहीं लेता है |

बहरहाल विवेचक अमरनाथ सिंह के सामने जैसे सारे कागजात आ जाते है वह सभी तथ्यों के साथ न्यायलय में पेश कर देंगे |

बताते चलें कि धेबरुवा निवासी विवेक 7 नवम्बर की रात बाइक से घर आ रहा था । क्षेत्र के भरौली गांव के पास स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय के सामने पहुंचा था कि पिकअप और बाइक में आमने- सामने की टक्कर हो गई। हादसे में बाइक सवार की मौत हो गई।

परिजनों के मुताबिक, मृतक अविवाहित था। छह भाइयों में वह पांचवां था इस हादसे में बाइक चालक की मौके पर मौत हो गयी | पुलिस ने सूचना मिलते ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही पिकअप व बाइक को कब्जे में लेकर जांच कर रही है। इस संबंध में थानाध्यक्ष ढेबरुआ शशांक कुमार सिंह ने बताया कि लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

साथ ही पिकअप को कब्जे में लेकर कार्रवाई में जुटी है। क्षेत्र के ढेबरुआ गांव निवासी विवेक पांडेय (25) पुत्र राजनरायन पांडेय ढेबरुआ में मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान चलाता था।