मातृशक्ति को अपमानित करने व शर्म को भी शर्मिंदा करने वाला है नितीश का बयान -अरून मिश्रा

जनता यह भी जानना चाहती है उननाव में रेप पीडिता सड़कों पर घूम घूम कर सडकों पर न्याय के लिए भीख मांग रही थी तब आवाज क्यों नहीं उठी 

देश की पहलवान बेटियाँ इन्साफ के लिए लड़ रही थी तब क्यों नहीं आवाज उठी  
————————————–

democrate 

सिद्धार्थनगर । आक्रोशित महिलाओं ने बिहार के सीएम अश्लील टिप्पड़ी के विरोध मे जिला मुख्यालय भीमापार ओबर ब्रिज के नीचे भाजपा की महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष अरून मिश्रा की अगुवाई मे सैकड़ो महिलाओं ने आक्रोश जताते हुए उनका पुतला दहन किया गया ।

इस दौरान भाजपा महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष मिश्रा ने मुख्यमंत्री के बयान की कड़ी निंदा और गहरा आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा की बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान नीतीश कुमार द्वारा जनसंख्या नियंत्रण पर दिये गये बयान देश की मातृशक्ति को अपमानित करने व शर्म को भी शर्मिंदा करने वाला है।

उन्होंने आगे कहा कि ऐसी पुनरावृत्ती दुबारा न हो । वरना इन्हे पाप का आक्रमण होगा । तब इनका सब तहस नहस हो जायेगा। महिलाओं को अपमान करने वाला बहुत नीच व्यक्ति होता है । क्योंकि वो पुरुष भी एक अबला से ही उसका जन्म हुआ है ।

इनके अश्लीली ब्यान से समुचे भारत की अबलाओं को ठेस पहुंचा है उन्होंने कहा कि यह लोकतंत्र के लिए दुखद दिन है कि हमारे पास नीतीश कुमार जैसा मुख्यमंत्री है ।

जिसने ऐसा निंदनीय और अमर्यादित,अस्वीकार्य बयान देकर न केवल देश की हर महिला का अपमान किया है।
उन्होंने कहा की हर नागरिक के साथ साथ खासकर बिहारियों का अपमान किया है।

उन्होंने कहा की बिहार विधान मंडल में महिला पुरुष के संबंधों पर घृणित और निकृष्ट शब्दों में पोस्टमार्टम करके नीतीश कुमार ने अपना चरित्र और चेहरा उजागर कर दिया जो निंदनीय है ।

इस अवसर पर जिला अध्यक्ष महिला मोर्चा अरुण मिश्रा , क्षेत्रीय कार्य समिति सदस्य सरोज शुक्ला , क्षेत्रीय कार्य समिति सदस्य प्रतिमा वर्मा , मंडल अध्यक्ष गायत्री मिश्रा , मंडल महामंत्री सत्यभामा , जिला महामंत्री अनुपमा सिंह , जिला महामंत्री गुड़िया पांडे , लक्ष्मी भारती , सोनमती ,सीमा , आशा ,विद्या , राधिका , राधिका , अकाली ,वंदना ,गुच्छा , सोहवाती , मनीषा , विजयलक्ष्मी ,सहित अन्य की उपस्थिति रही ।

error: Content is protected !!
02:38