सिद्धार्थनगर – हिंदू समाज द्वारा वृहद पैमाने पर मनाया जाने वाला छठ पर्व इस वर्ष भी काफी धूम धाम से मनाया जायेगा इस पर्व में माताएं अपने पुत्रों की लंबी आयु की कामना करती है तालाबों पोखरों व नदी तट पर परंपरागत पूजा करती है नहाने की भी परंपरा है । छठ पूजा पर्व को सकुशल एवं शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने के लिए जिलाधिकारी पवन अग्रवाल एवं पुलिस अधीक्षक अभिषेक अग्रवाल द्वारा बांसी में राप्ती नदी स्थित छठ घाट का निरीक्षण किया गया उनके साथ नगर पालिका परिषद के चेयरमैन प्रतिनिधि मो इदरीश रायनी भी मौके पर मौजूद रहे।
जिलाधिकारी पवन अग्रवाल ने निर्देश दिया की छठ घाट पर इस पर्व पर काफी भीड़ रहती है जिसके लिए घाट पर समुचित प्रकाश की व्यवस्था तथा साफ सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने छठ घाट पर सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के साथ नदी के अंदर बैरिकेटिंग कराने तथा मोबाइल टॉयलेट की व्यवस्था कराने का निर्देश दिया । सभी व्यवस्था समय से पूर्ण करने का निर्देश दिया।
इस अवसर पर अध्यक्ष नगर पालिका परिषद बांसी प्रतिनिधि मोहम्मद इंद्रीश पटवारी, क्षेत्राधिकारी बांसी व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।