इटवा – जर्रजर्र विधुत तार के गिरने से अब तक कई लोगों की जा चुकी है जान जिम्मेदार मौन

kapilvastupost 

एंकर-सिद्दार्थनगर के इटवा तहसील क्षेत्र के भावपुर मीरा मे मौत को दावत दे रही विद्युत तार जहाँ लोगों को डर बना रहता है जो काफी पुराना हो गया है|

ग्रामीणों ने बताया कि यह ग्यारह हजार वोल्टेज का तार जो 1965 मे जब हमारे गांव मे विद्युतीकरण हुआ था उसी समय का लगाया गया तार जो टूट टूट कर गिर रहा है ग्रामीणो ने बताया कि इस बात को लेकर हम लोग विद्युत विभाग के जेई को भी सूचना दिया गया लेकिन कोई पुरसाहाल नहीं है |

कई लोगों की जान भी जा चुकी है लेकिन विद्युत विभाग आंख बंद कर बैठा है अगर इसमें सुधार नहीं किया गया तो बड़ी घटनाएं भी घट सकती है जब इसके बारे मे एसडीओ सुनिल कुमार से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि मामला संज्ञान मे है जल्द सही करा दिया जायेगा।