Skip to content
विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत विधायक विनय वर्मा की निधि से बन रहे आधा दर्जन छठ घाटों के निर्माण को पूरा करने में शेष दो दिन बचे हैं अधिकतर घाटों पर अस्सी प्रतिशत से अधिक कार्य को पूरा कर लिया गया आशा है जनता को सहित समय पर सेवा हेतु उपलब्ध करवा ले जाऊँगा – विधायक विनय वर्मा
इन्द्रेश तिवारी
विधान सभा क्षेत्र शोहरतगढ के जनप्रिय व लोकप्रिय विधायक विनय वर्मा ने बताया कि लोक आस्था के महापर्व छठ को मनाने हेतु व्रतियों को किसी प्रकार की कोई समस्या न हो इसलिए विधायक निधि से विधान सभा क्षेत्र में छठ घाटों के निर्माण हेतु कार्य तेजी से चल रहा है |
आगामी 19 नवंबर को संध्या अर्घ्य दिवस की सुबह लोकार्पण कर क्षेत्रवासियों को समर्पित कर दूंगा। विधायक विनय वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि सनातन संस्कृति में लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा के उपलक्ष्य में मेरे विधायक निधि से विधानसभा क्षेत्र शोहरतगढ़ अंतर्गत ग्राम पंचायत ख़िरकिया विकास खंड जोगिया तथा ग्राम सभा कपिया बुकनिहा ग्रांट टोला अहिरन डीह ब्लॉक नौगढ़ में निर्माणाधीन छठ घाटों का कार्य तेज़ी पर है।
इन घाटों का निर्माण कार्य इस बार छठ पूजा में वर्तियों को सुगमता प्रदान करेगी। छठ घाटों का शेष कार्य छठ पूजा के बाद पूरी तरह संपूर्ण हो पायेगा किंतु इन घाटों को इस तरह तैयार कर दिया जाएगा कि छठ पूजा करने वाली हमारी सभी माताओं-बहनों एवं छठ व्रतियों को कोई परेशानी ना हो व छठी मईया के पूजन में उन्हें घाट पे सुगमता प्रदान हो।
कहा कि इन घाटों को आगामी 19 नवंबर को संध्या अर्घ के दिन सुबह लोकार्पण कर क्षेत्रवासियों को समर्पित करूँगा।
error: Content is protected !!