ऑस्ट्रेलिया ने छठवीं बार भारत के खिलाफ जीता फाइनल, भारत ने टूर्नामेंट में लगातार शानदार 10 मैच जीते शानदार बैटिंग लाइन के बदौलत फाइनल में बनाई जगह

kapilvastupost 

ऑस्ट्रेलिया ने विश्व कप के फाइनल में भारत को हरा दिया है। उसने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में रविवार (19 नवंबर) को खिताबी मुकाबले को छह विकेट से जीत कर खिताब अपने नाम कर लिया। ऑस्ट्रेलिया छठी बार विश्व विजेता बना है।

वहीं भारत का तीसरी बार ट्रॉफी जीतने का सपना टूट गया। उसने टूर्नामेंट में लगातार 10 मैच जीते, लेकिन 11वें मुकाबले में टीम पिछड़ गई।

भारतीय टीम 50 ओवर में 240 रन पर सिमट गई। ऑस्ट्रेलिया ने 43 ओवर में चार विकेट पर 241 रन बनाकर मैच को जीत लिया। कंगारू टीम के लिए ट्रेविस हेड ने 141 रन की मैज जिताऊ पारी खेली।

मार्नश लाबुशेन ने नाबाद 58 रन बनाए। मिचेल मार्श 15, डेविड वॉर्नर सात, स्टीव स्मिथ चार रन बनाकर आउट हुए।

भारत के एक के बाद एक जीत से भारतीय क्रिकेट प्रेमियों में प्रबल सम्भावना थी की इस बार विश्व कप भारत ही जीतेगा लेकिन क्रिकेट अनिश्चितताओं का खेल है |

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post