दिनांक 09-12-2023 को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता के लिए बैठक

kapilvastupost 

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण संजय कुमार मलिक की अध्यक्षता में दिनांक 09-12-2023 को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत की भव्य सफलता सुनिश्चित किये जाने हेतु समस्त न्यायिक अधिकारीगण, राजस्व अधिकारी, पुलिस अधिकारी तथा बैंक के अधिकारीगण के साथ विशेष बैठक किया गया, उक्त बैठक में लम्बित वादों तथा प्री-लिटिगेशन स्तर के अधिक से अधिक वादों को चिन्हित कर निस्तारित करने पर विचार-विमर्श किया गया।

उक्त बैठक में मोहम्मद रफी अपर जनपद एवं सत्र न्यायाधीश न्यायालय सं० 1, प्रमोद कुमार सिंह-द्वितीय अपर जनपद एवं सत्र न्यायाधीश (पाक्सो एक्ट)/ नोडल अधिकारी राष्ट्रीय लोक अदालत, चन्द्रमणि विशेष न्यायाधीश (एस०सी०/एस०टी० एक्ट), हिमांशू दयाल श्रीवास्तव अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/एफ0टी0सी0-1, कामेश शुक्ल अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/एफ0टी0सी0-2/प्रभारी पूर्णकालिक सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, श्रीमती ऋद्धा भारतीय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, संदीप पारचा सिविल जज सी०डि०, श्रीमती चारू सिंह-1 सिविल जज सी०डि०/एफ०टी०सी०-1, सुश्री अंकिता चौधरी न्यायिक मजिस्ट्रेट, संजीव दिक्षित अपर उपजिलाधिकारी/प्रतिनिधि अपर जिलाधिकारी, अखिलेश वर्मा क्षेत्राधिकारी सदर/प्रतिनिधि अपर पुलिस अधीक्षक,

राजेश कुमार चीफ मैनेजर एस०बी०आर्इ०, श्री सर्इद अहमद शाखा प्रबन्धक एच०डी०एफ०सी० बैंक, एस०के० अस्थाना पी०एन०बी० बैंक, श्याम नारायण यू०बी०आर्इ० बैंक, अमर खडके बैंक आॅफ इण्डिया,  चन्द्र प्रकाश सिंह बडौदा यू०पी० बैंक, राय प्रकाश सिंह ए०बी०एम० इंडियन बैंक, सौरभ गुप्ता केनरा बैंक उपस्थित रहे।

उक्त बैठक का संचालन प्रमोद कुमार सिंह-द्वितीय अपर जनपद एवं सत्र न्यायाधीश (पाक्सो एक्ट)/नोडल अधिकारी राष्ट्रीय लोक अदालत द्वारा किया गया।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post