Skip to contentKapilvastupost
मुख्य विकास अधिकारी महोदय द्वारा को विकास खण्ड-बर्डपुर ग्राम महजिदिया में ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता पोषण दिवस (वी0एच0एन0डी0) सेशन का निरीक्षण किया गया। सेशन ग्राम में आंगनवाड़ी के घर पर आयोजित किया गया था। ए0एन0एम0 के पास डयू लिस्ट उपलब्ध थी जिसके अनुसार एक बच्चे को टीका नही लगा था l आगनबाडी को निर्देशित किया गया कि ड्यू लिस्ट के अनुसार टीकाकरण कार्य कराना सुनिश्चित करें l सेशन पर वजन मशीन उपलब्ध नहीं थी l आगनवाड़ी द्वारा बताया कि मशीन खराब है l दवाओं एव उपकरण में हीमोग्लोबीन टेस्ट किट, यूरिन किट आदि उपलब्ध पाया गया। सेशन पर शौचालय का प्रबन्ध नही था l
error: Content is protected !!