Skip to contentnizam ansari
प्राथमिक स्वाथ्य केन्द्र बढ़नी पर उपस्थित चिकित्सकों और स्वास्थ्य कर्मियों ने संविधान दिवस पर मरीजों को उचित स्वास्थ्य लाभ प्रदान करने हेतु संविधान की शपथ लेकर न्याय पूर्वक कार्य करने का संकल्प लिया।
रविवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बढ़नी पर तैनात चिकित्सिका डा निवेदिता यादव ने कहा कि 26 नवंबर को ही भारतीय संविधान को अंगीकृत किया गया था इसलिए हम सभी आज के दिन संविधान दिवस के रूप में मनाते हैं।
इस दौरान उन्होंने संविधान के मूल्यों और सिद्धांतो के बारे में लोगों को बताया और उपस्थित सभी स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा संविधान का पाठन किया गया।
इस दौरान चिकित्सक डा प्रदीप वर्मा , फार्मासिस्ट राम सहाय वर्मा, हरि गोविन्द मिश्र , मधुसूदन यादव , रिंशू मोदनवाल आदि स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित रहे।
बतात्ते चलें कि भारतीय संविधान पूरे विश्व में सबसे शानदार niyam कानून हैं जिसमें नागरिकों के कर्त्तव्य देश और समाज के लिए वर्णित है यह बहुत खूबसूरत है जो सभी धर्मों सम्प्रदायों को उनके सांस्कृतिक धार्मिक आज़ादी प्रदान करता है | आज के समय में संविधान को बेहतर ढंग से लागू करने की जरूरत है |
error: Content is protected !!