शोहरतगढ़ – विकसित भारत संकल्प यात्रा का हुआ आयोजन

● विकसित भारत संकल्प यात्रा में कार्यक्रम में लगा कई विभागों का स्टाल, लोगों को दी गयी जानकारी

● पीएम आवास (शहरी), पीएम स्वानिधि, समाज कल्याण विभाग की विविध योजनायें, खाद्य एवं रशद विभाग, उज्जवला योजना, स्वास्थ्य शिविर कैम्प, आयुष्मान कार्ड आदि का लगा स्टाल

nizam ansari 

क़स्बा स्थित राजस्थान अतिथि भवन परिसर में आदर्श नगर पंचायत द्वारा विकसित भारत संकल्प यात्रा का अयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि रहे विधायक विनय वर्मा का कार्यक्रम आयोजकों समेत चैयरमैन उमा अग्रवाल एवं बोर्ड सभासदों ने स्वागत किया।

विधायक विनय वर्मा, अधिशासी अधिकारी नवीन कुमार सिंह, एआरओ सतीश चंद्र, चैयरमैन प्रतिनिधि रवि अग्रवाल एवं अन्य जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में उपस्थित लोगों को संविधान दिवस के साथ विकसित राष्ट्र व पीएम के संकल्प को साकार करने को लेकर लोगों को शपथ भी दिलाई गयी।

इस दौरान उन्होंने एलईडी प्रोग्राम के माध्यम से चलाए जाने वाले पीएम के संदेश को सुना और पीएम रिकार्डिंग संबोधन के बाद लोगों की तालियां बजने लगी।

इसी क्रम में विधायक विनय ने शम्भू पुत्र रामदास, नंद किशोर पुत्र भग्गल, सलिया पत्नी मुनीर आदि लाभार्थियों में प्रधानमंत्री आवास योजना एवं पीएम स्वनिधि योजना के अनिल, विष्णु कुमार, संजीत, राहुल आदि लोगों को प्रमाण पत्र वितरण किये।

बतौर मुख्य अतिथि विधायक विनय वर्मा ने अधिकारी व कर्मचारियों से कार्यक्रम को शासन की मंशा अनुरूप धरातल पर उतारने की अपील की है। इसके साथ ही उन्होंने कार्यक्रम में लगे पीएम आवास (शहरी), पीएम स्वानिधि, समाज कल्याण विभाग से संबंधित पेंशन योजनायें, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना स्टाल, स्वास्थ्य शिविर कैम्प, आयुष्मान कार्ड, टीवी एवं क्षय रोग की जाँच, स्वच्छ भारत मिशन स्टालों का निरीक्षण कर कमियां दूर करने की बात कही।

इसके साथ ही जेई दिनेश्वर प्रताप सिंह द्वारा लगाए गए पीएम आवास (शहरी) स्टाल में 60 लोगों ने 60 लोगों ने आवेदन दिया और 10 लोगों को प्रमाण पत्र भी वितरित किया गया।

एसबीएम प्रभारी बीडी कसौधन द्वारा लगाए गए पीएम स्वानिधि में 15 लोगों ने आवेदन किया जिसमें 13 लोगों में प्रमाण पत्र का वितरण किया गया, जिसमे 10, 20 और 50 हजार रुपये के लाभार्थी मौजूद रहे।

समाज कल्याण विभाग से एडीओ प्रमोद कुमार के पटल पर वृद्धा पेंशन के 14, विधवा के 5, दिव्यांग के 3, सामुहिक विवाह के 2 व पिछड़ा वर्ग कल्याण शादी अनुदान के 1 आवेदन प्राप्त हुए।

एआरओ सतीश चंद्र व उत्तमा सोनी एच पी गैस ग्रामीण बितरण के प्रोपराइटर राजेश कुमार आर्य के लगायें गए स्टाल में खाद्य एवं रशद विभाग से संबंधित 6 आवेदन व तथा प्रधान मंत्री उज्जवला योजना के तहत 26 लोगों ने आवदेन दिया है।

स्वास्थ्य शिविर कैम्प में 49, आयुष्मान योजना के तहत 15 लोगों के आयुष्मान कार्ड, टीवी एवं क्षय रोग की जाँच के लिए 15 लोगों का परीक्षण किया गया। जिसका विधायक विनय वर्मा ने निरीक्षण कर पात्र लोगों को लाभ देने की बात कही।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post