जिले में 10824 चुनाव कर्मी कराएँगे चुनाव 21 से 25 तक चुनाव प्रशिक्षण
जे पी गुप्ता
सिद्धार्थनगर। जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक मीणा तथा पांचों विधानसभा के प्रेक्षकगण की उपस्थिति में 12891 कर्मचारियों का डाटा रैंडमायेज़ एन0आई0सी0 में किया गया, जिसमें 10824 कार्मिकों की ड्यूटी लगाई गई।
उक्त कार्मिको का प्रशिक्षण 21/2/22 से 25/2/22 तक सिद्धार्थ पब्लिक कालेज में होगा। वहां कार्मिकों पोस्टल बैलेट की भी सुविधा रहेगी।
इस अवसर पर उपरोक्त के अतिरिक्त समस्त विधानसभाओ के प्रेक्षकगण, मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी अधिकारी मतदान कार्मिक पुलकित गर्ग, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी नसीम अहमद उपस्थित रहे।