Skip to contentkapilvastupost
विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का आयोजन बढ़नी ब्लॉक के ग्राम पंचायत पडरिया में ग्रामीणों की भीड़ के बीच संपन्न किया गया।
इस दौरान बी जे पी नेता नर्वदेस्वर मानी त्रिपाठी ने उपस्थित जन समुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि देश के प्रधानमंत्री द्वारा चलाया गया विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र में निवास कर रहे अति पिछड़े वंचित व्यक्तियों को सरकार द्वारा संचालित योजनाओं से जोड़ा जाए और लाभान्वित किया जाए।
देश के विभिन्न क्षेत्रों में निवास करने वाली अति पिछड़ी आबादी हैं जिनको सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के संबंध में जानकारी नहीं हो पाती है और लाभ से वंचित रह जाते हैं।
प्रधान प्रतिनिधि शकील अहमद ने कहा कि इस विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से सरकार की योजनाओं से जोड़ने का कार्य किया जा रहा है, इस दौरान ग्राम पंचायत सचिव , ए डी ओ शकील अहमद , जगजीवन , मुनना भैय्या , स्वस्थ्य विभाग के स्वस्थ्य कर्मी , आंगनबाड़ी कार्यकत्री आशा सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
error: Content is protected !!