बढनी – एस एस बी के चिकित्सा शिविर में सैकड़ों ग्रामीणों को बांटी गयी दवाय्याँ

kapilvastupost 

सिद्दार्थनगर – सीमा क्षेत्र के निवासियों के बीच सुरक्षा का एहसास दिलाने के लिए देश की सशस्त्र सीमा बल (SSB) हर तरीके से तैयार रहती है। SSB समय समय पर नागरिकों के बीच अपना कोई न कोई कार्यक्रम करती रहती है।

इसी कड़ी में शुक्रवार को एसएसबी की 50वी वाहिनी G कंपनी ने अपने कार्यक्षेत्र महादेव बुजुर्ग के ग्राम बगही में एक निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया।जिस में ग्रामीणों को निशुल्क चिकित्सा सेवा एवम निशुल्क दवा प्रदान की गई।

सैकड़ों ग्रामीणों ने इस निशुल्क चिकित्सा सेवा का लाभ उठाया। यह शिविर कमांडर इंस्पेक्टर सत्यनारायण प्रभारी G कंपनी महादेव बुजुर्ग की देख रेख में विद्या बी (असिस्टेंट कमांडेंट) मेडिकल ऑफिसर द्वारा लोगों को मुफ्त चिकित्सीय सहायता, एवम् निशुल्क दवाओं का वितरण किया गया।

कंपनी के हवलदार रंजीत कुमार,गंगा शरण यादव, व कांस्टेबल आलोक कुमार यादव आदि ने इस शिविर में अपना सर्वोच्च योगदान दिया

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post