बढनी – संदिग्ध हालात में विवाहिता की फंदे से लटकी लाश के मामले में पुलिस ने पति और ससुर को किया गिरफ्तार

kapilvastupost 

ढेबरुआ थानाक्षेत्र के ग्राम हृदयनगर में मंगलवार की रात संदिग्ध हालात में विवाहिता की फंदे से लटकी लाश मिली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मायके पक्ष की तहरीर पर पति व ससुर को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है।

जानकारी के अनुसार, देबरुआ थाना क्षेत्र के हृदयनगर में मनोरमा उम्र 34 वर्ष पत्नी राकेश की लाश मंगलवार को कमरे में कुंडे से लटकी मिली। सूचना मिलने पर लड़की के घर वाले मौके पर पहुंचे | उन्होंने ससुराल पक्ष पर अपनी बेटी के उत्पीडन की बात कही और घटना के लिए ससुराल वालों को जिम्मेदार बताया।

एसओ शशांक कुमार सिंह ने बताया कि मृतका के पिता की तहरीर पर पति राजेश व ससुर अवधराम के खिलाफ दहेज हत्या का केस दर्ज कर गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।

Open chat
Join Kapil Vastu Post