Skip to content
Kapilvastupost
बृहस्पतिवार को सिद्धार्थ नगर जिला मुख्यालय पर बहादुर शाह जफर की जीवनी पर लिखी गई एक किताब का विमोचन किया गया । इस कार्यक्रम में शिरकत करने आए महाराजगंज के फरेंदा विधानसभा से कांग्रेसी विधायक विरेंद्र चौधरी ने हाल के दिनों में तीन राज्यों में कांग्रेस की हार को लेकर कहा कि हार जीत तो होती रहती है कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने कड़ी मेहनत की थी लेकिन परिणाम अप्रत्याशित रहा ।
उन्होंने कहा कि पार्टी आलाकमान इसकी समीक्षा कर रहा है उन्होंने कहा कि अगर वोट प्रतिशत को देखा जाए तो कांग्रेस को लोगों ने बहुत ही अच्छा वोट किया है कांग्रेस और भाजपा के बीच में सिर्फ एक प्रतिशत वोट का ही फर्क है। आगामी 2024 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के कार्यकर्ता उसे वोट प्रतिशत को खत्म कर एक अच्छी जीत दर्ज करेंगे। इंडिया गठबंधन को लेकर उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन पहले ही बन चुका है सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के हालिया बयान से यह और मजबूत हुआ है उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में कांग्रेस दिनों दिन मजबूत हो रही है और 2024 के चुनाव में कांग्रेस पार्टी सम्मानजनक सीटों पर चुनाव लड़ेगी।
बाईट-विरेन्द्र चौधरी—-विधायक कांग्रेस ,फरेंदा।
error: Content is protected !!