Skip to contentKapilvastupost
विधानसभा क्षेत्र शोहरतगढ़ में बस अड्डा निर्माण के लिए विधायक विनय वर्मा ने परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह को सौंपा पत्र। उसी संदर्भ में उत्तर प्रदेश सरकार के विशेष सचिव के.पी सिंह द्वारा पत्र निर्गत कर जिलाधिकारी सिद्धार्थ नगर एवं जलिा प्रशासन को निदेशित किया गया है कि व्यक्तिगत रुप से इस बस अड्डा बनने का कार्य को तत्काल प्रभाव से एक सप्ताह के भीतर शोहरतगढ़ विधानसभा क्षेत्र में बस अड्डे के निर्माण हेतु आवश्यक आख्या (आगणन सहित) भेजा गया। शोहरतगढ़ विधानसभा क्षेत्र में जन सुविधाओं के लिए क्षेत्र में होने वाली इस महत्वपूर्ण विकास कार्य को गंभीरता से लेते हुए तत्काल प्रभाव से कार्यवाही सुनिश्चित करने के लिए परिवहन मंत्री व विशेष सचिव को विधायक विनय वर्मा ने हृदय से धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया है।