डुमरियागंज – अधीक्षक श्रवण तिवारी के औचक निरीक्षण में धोखाधड़ी करने वाले दो मुन्ना भाइयों को भेजा गया जेल मरीजों को फुसलाकर प्राइवेट अस्पतालों पर भेजने का आरोप

Kapilvastupost

डुमरियागंज पुलिस ने अस्पताल संबंधी धोखाधड़ी के मामले में थाना क्षेत्र के दो गांव के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर विभिन्न धाराओ में जेल भेजा है। जिसकी तहरीर बेंवा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के अधीक्षक डा० श्रवण कुमार तिवारी ने दिया था। गुरूवार को इंस्पेक्टर मुकेश राय ने बताया कि बेंवा सीएचसी के अधीक्षक डा० श्रवण कुमार तिवारी ने बुधवार देर शाम थाने पर दी गयी तहसीर के माध्यम से बताया कि कुठ लोग अस्पताल परिसर से मरीजों व तीमारदारों को बहला फुसला कर जांच के नाम प्राइवेट अस्पताल पर लेकर चले जाते है। उसी आधार पर बुधवार रात्रि लगभग 9-30 बजे छापेमारी की गयी तो ऐसे मामलों में लिप्त दो लोगों में सचिन चौरसिया पुत्र गुरु चरण चौरसिया ग्राम परसा व दिनेश कुमार मिश्रा पुत्र अवधेश कुमार मिश्रा ग्राम परसा पंडित थाना डुमरियागंज को गिरफ्तार किया गया है। जिनके विरूद्ध मुअस0 305/2023 धारा 419, 420, 467, 468, 471 भादवि तथा 15 (3) इंडियन मेडिकल काउंसिल एक्ट

व 4/25 आर्म एक्ट से संबंधित कार्यवाही कर जेल भेजा गया है।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post