Skip to contentKapilvastupost
सिद्दार्थनगर बीते दिनों लोकसभा डुमारियागंज के विधानसभा शोहरत गढ़ में पीस पार्टी द्वारा कार्यकर्ता सम्मेलन किया गया।
जिसमें पीस पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अफरोज बादल ने कार्यकर्ताओं को लोकसभा चुनाव के लिए तैयार रहने के लिए कहा।
वही पीपा नेता अब्दुर्रहमान नूरी ने बताया कि 2024 मे हमारी पार्टी अच्छी सीट निकालेगी।हम डुमारियागंज लोकसभा मे अपना झंडा बुलंद करके रहेंगे। इस दौरान रईस कुरैशी , मोलाना मुहम्मद शफीक खान, फैजी उबैद खान ,सलाम चाय वाले,ओबैद खान सहित सैकडो की संख्या मे कार्यकर्ता मौजूद रहे।