डॉक्टर ऑफ़ द मंथ – भारत में एक नए कोरोना वायरस के फैलने पर KGMC के पूर्व डॉक्टर डॉ मोहम्मद तौसीफ से चर्चा जानें बचाव और लक्षण के बारे में

कोविड 19 [ SARS ] भारत सहित पूरे विश्व को प्रभावित करने वाला वायरस जिसने लाखों लोगों की जान देखते देखते ले लिया |रोकथाम के बहुत सारे प्रयास पूरे देश में करने के बाद भी लाक डाउन लगाने के बावजूद इस वायरस ने लाखों लोगों की जान ले ली।

तमाम कारखाने छोटे और मझोले उद्योग बंद हो गए लोगों के पास पैसे का अभाव हो गया | आज एक बार फिर से वही वायरस नए खोल बदल कर एक बार फिर से भारत में दस्तक दे चूका है |

आज हम बात करेंगे डॉक्टर ऑफ़ द मंथ में KGMC के पूर्व रेजिडेंट डॉक्टर मोहम्मद तौसीफ  खान  जिन्होंने कोरोना काल में लखनऊ में रहकर कोरोना मरीजों की देखभाल करी और खुद भी कोरोना के शिकार हो गए और ठीक होने के बाद अपने प्लाज्मा दान कर कोविद मरीजों को प्लाज्मा थेरेपी से इलाज का नया सिलसिला सुरु किया |

DEMOCRATE

2020 में आए corona virus का मामला अभी ठंडा हुवे वर्ष भर भी नहीं बीता कि एक बार फिर से कोरोना वायरस के दहशत से आम जनमानस के प्रभावित होने का समय आ गया है। भारत में मिला कोरोना का नया JN.1 वेरिएंट, जिसे लेकर  स्वास्थ्य विभाग की तैयारियां पूरे जनपद में तेज हो गयी हैं |

पिछले कोरॉना वायरस के डर से परिवार के लोग अलग थलग रहने को मजबूर हो गए थे वहीं एक साथ काम करने वाले मजदूर भी दूर हो गए थे, कारखानों में काम धंधे बंद हो गए थे । लोग भुखमरी के कगार पर खड़े हो गए थे।

कोरोना महामारी ने एक बार फिर लोगों की चिंता बढ़ा दी है। दरअसल इस विदेशी वायरस ने चीन और अमेरिका के बाद अब भारत में इस वायरस के नए सबवेरिएंट जेएन.1 (JN.1) के कई मामले देश के अलग अलग राज्यों में सामने आया है। केरल से सामने आए इस मामले के बाद अब लोगों की चिंता एक बार फिर बढ़ गई है। ऐसे में जानते हैं इस नए वेरिएंट से जुड़ी जरूरी बातें- डॉ मोहम्मद तौसीफ से 

डॉक्टर साहब कोरोना का यह नया वाला वायरस क्या है ?

यह वही पुराना वाला वायरस कोविद SARS है जिसने अपना चोला बदल लिया है और अब यह नए नाम से JN 1 नए सब वैरिएंट के नाम पर जाना जा रहा है देश के वायु मंडल में किसी तरह विकार नहीं है यह सब विदेशों में पलते बढ़ते हैं और धीरे धीरे भारत में फ़ैल जाते हैं | आप तो जानते हैं कि पुराना वाला वायरस का कैसा असर था |

डॉक्बाटर साहब – इस बार का कोरोना वायरस JN.1 कितना शक्तिशाली होगा और इसका प्रभाव आम आदमी औरतों बच्चों और बुजुर्गों पर पड़ेगा ?

पिछले कोरॉना वायरस से यह सब वेरिएंट कई गुणा प्रभावशाली है ऐसे में पूर्व में जो योजनाएं सरकार द्वारा चलाए गए उससे बड़ी तयारी की जरूरत होगी और हर स्टेप पर मेडिकल फैसिलिटी को बढ़ाना होगा चुस्त दुरुस्त करना होगा |

बच्चों और बुजुर्गों पर प्रभाव के बारे में अभी यह कहना जल्दबाजी होगा बहुत तेजी से रिसर्च चल रहा है एक हफ्ते या पंद्रह दिन में इसके सही प्रभाव का अंदाजा होगा लेकिन यहाँ एक बात कुदरती तौर पर कहना सही होगा कि जितना अच्छा आपकी तंदुरुस्ती होगी उतना ही आप किसी से भी लड़ पाएंगे जीतने की सम्भावना प्रबल होगी चाहे वह आपका प्रतिद्वंदी हो या वायरस |

क्या इस बार भी पुराने तरीकों मसलन छ फुट की दूरी , कोरंटीन , टीका करण अभियान क्या इस बार भी सफल होंगे ?

डेफिनेटली पुराने तरीके असरदार रहेंगे कोविद में जो दिनचर्या लोगों ने कोरोना गाइड लाइन के हिसाब से गुजारी हैं वह हर हाल में लाभकारी रही हैं और वह इस बार भी कारगर साबित होंगी | थोड़े बहुत एक्स्ट्रा सावधानियां बरतनी पड़ सकती हैं |

देखिये अभी हाल ही में जो सीडीसी की रिपोर्ट है उसके  मुताबिक कोरोना के इस नए सबवेरिएंट के अभी तक कोई खास लक्षण नजर नहीं आए हैं। ऐसे में यह पता लगा पाना मुश्किल है कि इसके लक्षण कोविड-19 के अन्य वेरिएंट से अलग है या नहीं।

वहीं, बात करें कोरोना के आम लक्षणों की, तो बुखार लगातार खांसना , सीने में दर्द , जल्दी थकान होना, नाक बंद या जाम हो जाना, नाक का बहना , दस्त सिर में दर्द फिलहाल जेएन.1 को लेकर कोई विस्तृत जानकारी सामने नहीं आई है।

सीडीसी की मानें तो इस वेरिएंट के बढ़ते मामलों को देख यह कहा जा सकता है कि या तो यह ज्यादा संक्रामक है या फिर यह हमारे इम्यून सिस्टम से आसानी से बच सकता है।

साथ ही उन्होंने यह भी साफ किया कि मौजूदा समय में इस बात का कोई सबूत नहीं है कि JN.1 वर्तमान में मौजूद कोरोना के अन्य वेरिएंट की तुलना में ज्यादा खतरनाक है या नहीं।

बताते चलें कि दुनिया में इस नए सब वेरिएंट के बारे में रिसर्च जारी है अभी इसकी शक्ति का अंदाजा नहीं लगाया जा सकता है लेकिन एक बात तो तय है कि कोरोना के इस वायरस से बचाव भी पुराने तरीके से ही करना पड़ सकता है । जब तक खोज के सही नतीजे नहीं आ जाते हैं।

डॉक्टर मोहम्मद तौसीफ खान बढनी कसबे में राहत हॉस्पिटल पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं | 

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post